नूंह: जिले के औद्योगिक क्षेत्र रोजका मेव में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है ये आग बॉयलर के फटने से हुआ है. रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर-132 में चल रही सालासर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के बॉयलर फटने से कंपनी के 56 कर्मचारी झुलस गए. हादसा दोपहर करीब सवा बजे हुआ है. घायल व्यक्तियों का उपचार राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में किय़ा जा रहा है. घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ कोई भी कर्मचारी मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है. हादसे को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में गंभीरता के साथ जुट गई है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इतने बड़े हादसे की वजह क्या रही है. हादसे में घायल हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसा की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. सभी कर्मचारी दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं जो कंपनी में काफी समय से काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-भिवानी में युवक की हत्या से मची सनसनी, ईंट मारकर आरोपी ने उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक घायलों में राममिलन सीतापुर यूपी उम्र 18 साल, सुनील सीतापुर यूपी उम्र 30 वर्ष, निशांत निवासी बुलंदशहर यूपी उम्र 18 वर्ष, रमेश सीतापुर यूपी उम्र 50 वर्ष, सीटू निवासी बुलंदशहर यूपी उम्र 22 वर्ष, सुरेंद्र निवासी सीतापुर यूपी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. फैक्ट्री ठेकेदार इस घटना पर बोलने से इंकार कर रहा है. सीएमओ नल्हड़ मेडिकल कालेज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि करीब ढाई बजे 6 लोगों को लाया गया. तीन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं.