ETV Bharat / state

नूंह: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

उदाका गांव में दो गुटों के बीच हो रहे खूनी संघर्ष से चारों ओर तनाव का माहौल पसरा है. मामले को शान्त कराने के लिए रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद सहित कई जिलों की पुलिस को बुलाकर अलर्ट पर रखा गया है.

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:52 PM IST

दो गुटों के आपसी संघर्ष का शिकार हुआ वकील

नूंह: 15 जुलाई को दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी संघर्ष शुरू हो गया. धीरे-धीरे संघर्ष ने खूनी रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में दर्जनों लोगों को चोट आई और इस घटना की चपेट में एक वकील भी आ गया. जो कि इस विवाद में गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को देखते हुए पुलिस एहतिय़ात बरत रही है. इस घटना के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गुटों के झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव की अख्तर नाम के शख्स से झड़प हो गई.अख्तर के परिवार की महिलाओं ने वकील और इसके परिवार के ऊपर पत्थरबाजी की. झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है. नवीन का इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गत 20 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. एडवोकेट नवीन यादव पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में भारी रोष है. डीएसपी ने कहा कि एडवोकेट नवीन यादव की हालत गम्भीर है.

डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि दो समुदायों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व साम्प्रदायिक रंग न दें इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जिसके लिए और भी कई जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाए गए हैं.

नूंह: 15 जुलाई को दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी संघर्ष शुरू हो गया. धीरे-धीरे संघर्ष ने खूनी रूप ले लिया. इस खूनी संघर्ष में दर्जनों लोगों को चोट आई और इस घटना की चपेट में एक वकील भी आ गया. जो कि इस विवाद में गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को देखते हुए पुलिस एहतिय़ात बरत रही है. इस घटना के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दो गुटों के झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव की अख्तर नाम के शख्स से झड़प हो गई.अख्तर के परिवार की महिलाओं ने वकील और इसके परिवार के ऊपर पत्थरबाजी की. झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है. नवीन का इलाज गुरुग्राम के निजी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गत 20 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. एडवोकेट नवीन यादव पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में भारी रोष है. डीएसपी ने कहा कि एडवोकेट नवीन यादव की हालत गम्भीर है.

डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि दो समुदायों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व साम्प्रदायिक रंग न दें इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जिसके लिए और भी कई जिलों से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाए गए हैं.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका गांव में खूनी संघर्ष से तनाव , एक की हालत नाजुक
उदाका गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। सन्नाटा पसरने की वजह है दो पक्षों में खूनी संघर्ष। खूनी संघर्ष में वैसे तो दर्जनों लोगों को चोट आई , झगड़े में घायल एक वकील मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है । दो पक्षों का मामला होने तथा घायल वकील की नाजुक हालत के चलते शरारती तत्व साम्प्रदायिक रूप घटना को न दें , इसके लिए पुलिस एहतियात बरत रही है। गांव से लेकर रोजकामेव पुलिस थाना में भारी पुलिस बल तैनात है। रेवाड़ी , पलवल , फरीदाबाद सहित कई जिलों की पुलिस को बुलाकर अलर्ट पर रखा हुआ है। गांव में हालात तनावपूर्ण हैं , लेकिन स्तिथि नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ , जिसमें बड़े भी कूद गए , लेकिन उसी झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार को झड़प हो गई। झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है , गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गत 20 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है। कई दिन पहले हुए इस झगड़े में पुलिस जिस तरह एक्टिव दिखाई दे रही है , उससे लगता है कि वकील नवीन की जान खतरे में है। नवीन के चाचा घायल कुंदन की शिकायत पर पुलिस ने साजिश के तहत जानलेवा हमला करने वाले तीन महिलाओं सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने अख्तर सहित तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। नवीन यादव एडवोकेट पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में भारी रोष है। रोजका मेव पुलिस ने अख्तर , जैकम , साजिद को गिरफ्तार किया है तो सरजीना , मकसूदन , रुकसार , शेकुल को पुलिस तलाश रही है। नवीन एडवोकेट गुट के कुंदन , सतीश , रामावतार , प्रेम , नितेश को चोट लगी है , जिनको नल्हड मेडिकल कालेज नूंह से छुट्टी मिल चुकी है। डीएसपी धर्मबीर सिंह के मुताबिक एसएचओ रोजका मेव चंद्रभान , सीआईए नूंह इंस्पेक्टर विपिन कुमार को एसआईटी में शामिल किया है। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि दो समुदायों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व साम्प्रदायिक रंग न दें और उनसे सख्ती से निपटा जाये , इसलिए कई जिलों की पुलिस को बुलाया गया है। डीएसपी ने कहा कि नवीन यादव एडवोकेट सीरियस है। घटना के बाद से अख्तर का परिवार गांव से भूमिगत है। अख्तर के घर पर ताला लटका हुआ है। मवेशी और पक्षियों को पानी पिलाने और देखने वाला तक कोई नहीं है।
अस्पताल ने लिए सात लाख ;- नवीन यादव एडवोकेट का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले सात लाख रुपये जमा कराया गया। उसके बावजूद भी नवीन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। नवीन अपने माता - पिता की इकलौती संतान है। नवीन के दो बच्चे हैं। परिवार के सदस्य नवीन की सलामती के इंतजार में हैं। परिवार के लोग गमजदा हैं। नवीन के परिवार के लोग पुलिस कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।
पुलिस फूंक - फूंक कर रख रही कदम ;- उदाका गांव में दोनों पक्षों के लोग लगभग - लगभग बराबर की संख्या में रहते हैं। नवीन एडवोकेट की जान को खतरा है। ऐसे में कोई शरारती तत्व आपसी भाईचारे की फिजा को खराब कर साम्प्रदायिक रंग न दे , इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को कई जिलों से बुलाया गया। रोजका मेव थाने में चारों - तरफ पुलिस ही पुलिस के जवान दिखाई दिए। देशभर में साम्प्रदायिक और मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सबक लेकर पूरी सख्ती और एहतियात बरत रही है।
बाइट;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
बाइट;- कुंदन पीड़ित
बाइट;- बीरबति पीड़ित नवीन एडवोकेट की माता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका गांव में खूनी संघर्ष से तनाव , एक की हालत नाजुक
उदाका गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। सन्नाटा पसरने की वजह है दो पक्षों में खूनी संघर्ष। खूनी संघर्ष में वैसे तो दर्जनों लोगों को चोट आई , झगड़े में घायल एक वकील मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है । दो पक्षों का मामला होने तथा घायल वकील की नाजुक हालत के चलते शरारती तत्व साम्प्रदायिक रूप घटना को न दें , इसके लिए पुलिस एहतियात बरत रही है। गांव से लेकर रोजकामेव पुलिस थाना में भारी पुलिस बल तैनात है। रेवाड़ी , पलवल , फरीदाबाद सहित कई जिलों की पुलिस को बुलाकर अलर्ट पर रखा हुआ है। गांव में हालात तनावपूर्ण हैं , लेकिन स्तिथि नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ , जिसमें बड़े भी कूद गए , लेकिन उसी झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार को झड़प हो गई। झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है , गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गत 20 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है। कई दिन पहले हुए इस झगड़े में पुलिस जिस तरह एक्टिव दिखाई दे रही है , उससे लगता है कि वकील नवीन की जान खतरे में है। नवीन के चाचा घायल कुंदन की शिकायत पर पुलिस ने साजिश के तहत जानलेवा हमला करने वाले तीन महिलाओं सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने अख्तर सहित तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। नवीन यादव एडवोकेट पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में भारी रोष है। रोजका मेव पुलिस ने अख्तर , जैकम , साजिद को गिरफ्तार किया है तो सरजीना , मकसूदन , रुकसार , शेकुल को पुलिस तलाश रही है। नवीन एडवोकेट गुट के कुंदन , सतीश , रामावतार , प्रेम , नितेश को चोट लगी है , जिनको नल्हड मेडिकल कालेज नूंह से छुट्टी मिल चुकी है। डीएसपी धर्मबीर सिंह के मुताबिक एसएचओ रोजका मेव चंद्रभान , सीआईए नूंह इंस्पेक्टर विपिन कुमार को एसआईटी में शामिल किया है। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि दो समुदायों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व साम्प्रदायिक रंग न दें और उनसे सख्ती से निपटा जाये , इसलिए कई जिलों की पुलिस को बुलाया गया है। डीएसपी ने कहा कि नवीन यादव एडवोकेट सीरियस है। घटना के बाद से अख्तर का परिवार गांव से भूमिगत है। अख्तर के घर पर ताला लटका हुआ है। मवेशी और पक्षियों को पानी पिलाने और देखने वाला तक कोई नहीं है।
अस्पताल ने लिए सात लाख ;- नवीन यादव एडवोकेट का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले सात लाख रुपये जमा कराया गया। उसके बावजूद भी नवीन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। नवीन अपने माता - पिता की इकलौती संतान है। नवीन के दो बच्चे हैं। परिवार के सदस्य नवीन की सलामती के इंतजार में हैं। परिवार के लोग गमजदा हैं। नवीन के परिवार के लोग पुलिस कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।
पुलिस फूंक - फूंक कर रख रही कदम ;- उदाका गांव में दोनों पक्षों के लोग लगभग - लगभग बराबर की संख्या में रहते हैं। नवीन एडवोकेट की जान को खतरा है। ऐसे में कोई शरारती तत्व आपसी भाईचारे की फिजा को खराब कर साम्प्रदायिक रंग न दे , इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को कई जिलों से बुलाया गया। रोजका मेव थाने में चारों - तरफ पुलिस ही पुलिस के जवान दिखाई दिए। देशभर में साम्प्रदायिक और मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सबक लेकर पूरी सख्ती और एहतियात बरत रही है।
बाइट;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
बाइट;- कुंदन पीड़ित
बाइट;- बीरबति पीड़ित नवीन एडवोकेट की माता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- उदाका गांव में खूनी संघर्ष से तनाव , एक की हालत नाजुक
उदाका गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। सन्नाटा पसरने की वजह है दो पक्षों में खूनी संघर्ष। खूनी संघर्ष में वैसे तो दर्जनों लोगों को चोट आई , झगड़े में घायल एक वकील मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है । दो पक्षों का मामला होने तथा घायल वकील की नाजुक हालत के चलते शरारती तत्व साम्प्रदायिक रूप घटना को न दें , इसके लिए पुलिस एहतियात बरत रही है। गांव से लेकर रोजकामेव पुलिस थाना में भारी पुलिस बल तैनात है। रेवाड़ी , पलवल , फरीदाबाद सहित कई जिलों की पुलिस को बुलाकर अलर्ट पर रखा हुआ है। गांव में हालात तनावपूर्ण हैं , लेकिन स्तिथि नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार गत 15 जुलाई को उदाका गांव में अख्तर और जमशेद के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ , जिसमें बड़े भी कूद गए , लेकिन उसी झगड़े के फैसले के समय गत 19 जुलाई को पडोसी वकील नवीन यादव से अख्तर के परिवार को झड़प हो गई। झगड़े में नवीन यादव सहित कुल 6 लोग घायल हो गए , जिनमें नवीन की हालत नाजुक है , गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गत 20 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है। कई दिन पहले हुए इस झगड़े में पुलिस जिस तरह एक्टिव दिखाई दे रही है , उससे लगता है कि वकील नवीन की जान खतरे में है। नवीन के चाचा घायल कुंदन की शिकायत पर पुलिस ने साजिश के तहत जानलेवा हमला करने वाले तीन महिलाओं सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने अख्तर सहित तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। नवीन यादव एडवोकेट पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में भारी रोष है। रोजका मेव पुलिस ने अख्तर , जैकम , साजिद को गिरफ्तार किया है तो सरजीना , मकसूदन , रुकसार , शेकुल को पुलिस तलाश रही है। नवीन एडवोकेट गुट के कुंदन , सतीश , रामावतार , प्रेम , नितेश को चोट लगी है , जिनको नल्हड मेडिकल कालेज नूंह से छुट्टी मिल चुकी है। डीएसपी धर्मबीर सिंह के मुताबिक एसएचओ रोजका मेव चंद्रभान , सीआईए नूंह इंस्पेक्टर विपिन कुमार को एसआईटी में शामिल किया है। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि दो समुदायों का मामला होने की वजह से शरारती तत्व साम्प्रदायिक रंग न दें और उनसे सख्ती से निपटा जाये , इसलिए कई जिलों की पुलिस को बुलाया गया है। डीएसपी ने कहा कि नवीन यादव एडवोकेट सीरियस है। घटना के बाद से अख्तर का परिवार गांव से भूमिगत है। अख्तर के घर पर ताला लटका हुआ है। मवेशी और पक्षियों को पानी पिलाने और देखने वाला तक कोई नहीं है।
अस्पताल ने लिए सात लाख ;- नवीन यादव एडवोकेट का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले सात लाख रुपये जमा कराया गया। उसके बावजूद भी नवीन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। नवीन अपने माता - पिता की इकलौती संतान है। नवीन के दो बच्चे हैं। परिवार के सदस्य नवीन की सलामती के इंतजार में हैं। परिवार के लोग गमजदा हैं। नवीन के परिवार के लोग पुलिस कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।
पुलिस फूंक - फूंक कर रख रही कदम ;- उदाका गांव में दोनों पक्षों के लोग लगभग - लगभग बराबर की संख्या में रहते हैं। नवीन एडवोकेट की जान को खतरा है। ऐसे में कोई शरारती तत्व आपसी भाईचारे की फिजा को खराब कर साम्प्रदायिक रंग न दे , इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवानों को कई जिलों से बुलाया गया। रोजका मेव थाने में चारों - तरफ पुलिस ही पुलिस के जवान दिखाई दिए। देशभर में साम्प्रदायिक और मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सबक लेकर पूरी सख्ती और एहतियात बरत रही है।
बाइट;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
बाइट;- कुंदन पीड़ित
बाइट;- बीरबति पीड़ित नवीन एडवोकेट की माता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Jul 23, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.