नूंह: विधानसभा के अंतर्गत पिनगवां कस्बे में चलाए बीजेपी के दो दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हो गया है. पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन मेहरचंद गहलोत के अलावा आईटी सेल के सह प्रभारी अरविंद सैनी और कई नेता और कार्यकर्ता समापन के अवसर पर अलग-अलग सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे. पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र कि भाजपा उम्मीदवार रही नौक्षम चौधरी भी कार्यक्रम में पहुंची.
पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन और प्रशिक्षण शिविर के प्रदेश प्रभारी मेहरचंद गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में 306 मंडल हैं. साथ ही पार्टी के पास देश भर में 9 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं. उनको समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- IAS अमित कुमार अग्रवाल बने सीएम मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुछ मंडल ऐसे चल रहे हैं, जिनमें किसान आंदोलन की वजह से अभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, लेकिन बहुत जल्द उन कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसान आंदोलन के बारे में मेहरचंद गहलोत ने कहा कि मामला सोमवार को दोनों पक्षों की बैठक के बाद सुलझ जाएगा. किसानों के ज्यादातर मुद्दों पर एक राय बन चुकी है.
पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहीं भाजपा नेत्री नौक्षम चौधरी ने कहा कि पुन्हाना विधानसभा के अंतर्गत पिनगवां, बिसरू और पु्हाना मंडल में अलग-अलग दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं.
ये भी पढे़ं- सरकार हमें सिर्फ तारीख दे रही है, समाधान नहीं निकल रहा है- किसान
जिनमें अलग-अलग नेताओं ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति सरकार की उपलब्धि के अलावा सोशल मीडिया और मीडिया इत्यादि क्षेत्रों में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं का पहुंचना एक सुखद एहसास है. इससे पहले बहुत कम महिलाएं राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम में देखने को मिलती थी.