नूंह: पुन्हाना विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी नोक्षम चौधरी ने पुन्हाना शहर में सर्राफा व्यापारी गोविंद राम की हत्या व लूट के मामले पर दुख जताते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, इसके लिए मेवात पुलिस पूरी तरह गंभीर है.
एसपी संगीता कालिया से उनकी इस संदर्भ में बातचीत हो चुकी है. नोक्षम चौधरी ने कहा कि गोविंदराम समाज सेवा के साथ-साथ सौम्य और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. समाजसेवा से लंबे समय तक जुड़े रहे. जिस इलाके में यह गोलीबारी की वारदात हुई है, उस इलाके के आसपास सरकारी स्कूल है और खासकर बेटियों का स्कूल है. शरारती तत्व किसी प्रकार की वारदात को भी इस इलाके में अंजाम दे सकते हैं इसीलिए शहर में सीसीटीवी कैमरा लगना बेहद आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
चौधरी ने कहा कि इलाके के लोग इस समय शोक की लहर में डूबे हुए हैं जिस तरह घर के नजदीक ये हत्या हुई है इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर इससे पहले भी इस तरह की वारदात इस इलाके में हुई है तो अब तक सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए.
उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में सर्राफा व्यापारी गोविंद राम के परिवार के साथ हैं और इलाके के लोग भी लगातार इस तरह की घटनाओं की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारी लगातार आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे हैं दिसको लेकर वे जिला प्रशासन से व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं. अपराधी जल्द से जल्द कैसे पुलिस की गिरफ्त में आए अब इसी बात पर फोकस किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त