नूंह: नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद हरियाणा बीजेपी का डेलीगेशन प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के नेतृत्व में 9 अगस्त को नूंह का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल, प्रदेश महामंत्री विधायक मोहनलाल बड़ौली, सोहना के विधायक संजय सिंह, नूंह जिला प्रभारी समय सिंह भाटी उनके साथ रहेंगे. बीजेपी नेता हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे.
हरियाणा के नूंह में हालात अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं. इसलिए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि बुधवार को कर्फ्यू में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग आवाजाही कर सकते हैं. इस संबंध में जिलाधीश ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, जिले में स्थिति को जल्दी सामान्य किया जाए. किसी तरह की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट अपडेट ना की जाए. इसलिए इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद रहेगी.
नूंह हिंसा के बाद जिले में अभी तक कुल तीन बार इंटरनेट सेवाओं पर लगा बैन बढ़ाया जा चुका है. हालांकि अब शहर में कुछ हद तक हालात सामान्य होने की सूचना मिल रही है. 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद से इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. जो पहले 4 अगस्त थी. लेकिन कहीं-कहीं पर छिटपुट हिंसात्मक घटनाएं देखी गई. जिसके चलते इंटरनेट सेवा को 8 अगस्त तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया था. लेकिन जिला वासियों को अब 11 अगस्त तक इंटरनेट बहाली का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence: दुष्यंत चौटाला बोले- नूंह हिंसा प्रशासन और खुफिया विभाग की नाकामी, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई