ETV Bharat / state

नूंह: बिजली विभाग लगाएगा 12 किलोमीटर नए तार - nuh news

नूंह में बिजली विभाग पुराने जर्जर हो चुके तारों की जगह नए तार लगाने जा रहा है. जिले में 12 किलोमीटर नए तार लगाए जाएंगे. नगीना बिजली विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये हैं.

bijli vibhag install 12 kilometers new wires in nuh
बिजली विभाग
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:55 PM IST

नूंह: जिले में पुरानी समस्या का अब जल्द समाधान होने वाला है. बिजली विभाग अब पुराने जर्जर हो चुके तार को बदलने का फैसला किया है. जिले में 12 किलोमीटर नए तार लगाए जाएंगे.

जिले को मिलेगी पुराने तारों से निजात

आपको बता दें कि जिले में तार की समस्या बेहद गंभीर थी और पुराने होने की वजह से ये तार नीचे लटक रहे थे, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके है. बिजली विभाग ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए इसके निदान का फैसला किया है.

बिजली विभाग लगाएगा 12 किलोमीटर नए तार, देखें वीडियो

12 किलोमीटर लगाए जाएंगे नए तार

आपको बता दें कि सर्दी के दिनों में तार पर करंट का लोड बढ़ जाता है. क्योंकि इन दिनों लोग हिटर वगैरा चलाते है जिसके कारण बिजली की आपुर्ती ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी.
नगीना एसडीओ समीम अहमद ने बताया कि सिकरावा और खानपुर फीडर के बीच 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है. बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य पिनगवां, जलालपुर और उमरा फीडरों में भी नए तार लगाने का काम चल रहा है.

बिजली विभाग ने नए फीडर भी बनाए हैं

इसके अलावा गांव-गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है. इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर भी अलग से बनाया गया है.

नूंह: जिले में पुरानी समस्या का अब जल्द समाधान होने वाला है. बिजली विभाग अब पुराने जर्जर हो चुके तार को बदलने का फैसला किया है. जिले में 12 किलोमीटर नए तार लगाए जाएंगे.

जिले को मिलेगी पुराने तारों से निजात

आपको बता दें कि जिले में तार की समस्या बेहद गंभीर थी और पुराने होने की वजह से ये तार नीचे लटक रहे थे, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके है. बिजली विभाग ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए इसके निदान का फैसला किया है.

बिजली विभाग लगाएगा 12 किलोमीटर नए तार, देखें वीडियो

12 किलोमीटर लगाए जाएंगे नए तार

आपको बता दें कि सर्दी के दिनों में तार पर करंट का लोड बढ़ जाता है. क्योंकि इन दिनों लोग हिटर वगैरा चलाते है जिसके कारण बिजली की आपुर्ती ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी.
नगीना एसडीओ समीम अहमद ने बताया कि सिकरावा और खानपुर फीडर के बीच 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है. बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य पिनगवां, जलालपुर और उमरा फीडरों में भी नए तार लगाने का काम चल रहा है.

बिजली विभाग ने नए फीडर भी बनाए हैं

इसके अलावा गांव-गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है. इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर भी अलग से बनाया गया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बिजली विभाग पुराने तारों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की  
नूंह मेवात जिले में तकरीबन पांच दशक पहले पूर्व मुख़्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंशीलाल के कार्यकाल में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। कुछ टूट कर नीचे गिर रहे और हादसों को बढ़ावा दे रहे  तो कुछ नीचे लटके होने की वजह से आये दिन किसी न किसी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।  इन सभी परेशानियों से मेवात के लोगों को छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि  बिजली विभाग नगीना ने पुराने तारों को  बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। नगीना एसडीओ समीम अहमद के मुताबिक सिकरावा और खानपुर फीडर तक 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है ।  बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य चल रहा है ,पिनगवां , जलालपुर ,उमरा आदि फीडरों में नए तार लगाए गए है। इसके अलावा गांव गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली  विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर अलग से बनाया गया है।  
बाइट : _समीम अहमद एसडीओ  बिजली विभाग नगीना 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बिजली विभाग पुराने तारों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की  
नूंह मेवात जिले में तकरीबन पांच दशक पहले पूर्व मुख़्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंशीलाल के कार्यकाल में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। कुछ टूट कर नीचे गिर रहे और हादसों को बढ़ावा दे रहे  तो कुछ नीचे लटके होने की वजह से आये दिन किसी न किसी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।  इन सभी परेशानियों से मेवात के लोगों को छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि  बिजली विभाग नगीना ने पुराने तारों को  बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। नगीना एसडीओ समीम अहमद के मुताबिक सिकरावा और खानपुर फीडर तक 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है ।  बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य चल रहा है ,पिनगवां , जलालपुर ,उमरा आदि फीडरों में नए तार लगाए गए है। इसके अलावा गांव गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली  विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर अलग से बनाया गया है।  
बाइट : _समीम अहमद एसडीओ  बिजली विभाग नगीना 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बिजली विभाग पुराने तारों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की  
नूंह मेवात जिले में तकरीबन पांच दशक पहले पूर्व मुख़्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंशीलाल के कार्यकाल में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। कुछ टूट कर नीचे गिर रहे और हादसों को बढ़ावा दे रहे  तो कुछ नीचे लटके होने की वजह से आये दिन किसी न किसी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।  इन सभी परेशानियों से मेवात के लोगों को छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि  बिजली विभाग नगीना ने पुराने तारों को  बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। नगीना एसडीओ समीम अहमद के मुताबिक सिकरावा और खानपुर फीडर तक 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है ।  बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य चल रहा है ,पिनगवां , जलालपुर ,उमरा आदि फीडरों में नए तार लगाए गए है। इसके अलावा गांव गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली  विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर अलग से बनाया गया है।  
बाइट : _समीम अहमद एसडीओ  बिजली विभाग नगीना 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.