नूंह: जिले में पुरानी समस्या का अब जल्द समाधान होने वाला है. बिजली विभाग अब पुराने जर्जर हो चुके तार को बदलने का फैसला किया है. जिले में 12 किलोमीटर नए तार लगाए जाएंगे.
जिले को मिलेगी पुराने तारों से निजात
आपको बता दें कि जिले में तार की समस्या बेहद गंभीर थी और पुराने होने की वजह से ये तार नीचे लटक रहे थे, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके है. बिजली विभाग ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए इसके निदान का फैसला किया है.
12 किलोमीटर लगाए जाएंगे नए तार
आपको बता दें कि सर्दी के दिनों में तार पर करंट का लोड बढ़ जाता है. क्योंकि इन दिनों लोग हिटर वगैरा चलाते है जिसके कारण बिजली की आपुर्ती ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी.
नगीना एसडीओ समीम अहमद ने बताया कि सिकरावा और खानपुर फीडर के बीच 12 किलोमीटर नए तार लगाए जा रहे है. बिजली के पुराने तारों का बदलने का कार्य पिनगवां, जलालपुर और उमरा फीडरों में भी नए तार लगाने का काम चल रहा है.
बिजली विभाग ने नए फीडर भी बनाए हैं
इसके अलावा गांव-गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा मिल सके इसके लिए नगीना बिजली विभाग ने कुछ नए फीडर भी बनाये है. इसके अलावा नगीना में टूयबेल के लिए नया फीडर भी अलग से बनाया गया है.