नूंह: कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे से कई दिनों से जो भूखे पैदल चल रहे राहगीरों के लिए पुलिस ने लंगर लगाया. इस लंगर में कई ट्रक ड्राइवर जो दूसरे राज्यों के थे और लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए. उन सभी को पुलिस ने खाना खिलाया. ट्रैफिक थाना बड़कली चौक के पास मांडी खेड़ा गांव में पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है. जो यहां से राहगीर पैदल या गाड़ियों में भूखे गुजर रहा है. उसको रोक कर खाना खिलाया जा रहा है.
एसएचओ ट्रैफिक जितेंद्र राणा ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है. जितेंद्र राणा अपनी टीम के साथ कुंडली- मानेसर -पलवल एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोगों को रोककर खाना खिला रहे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने हाथ धोने के लिए पानी, साबुन ,सैनिटाइजर के अलावा दवाइयां भी उपलब्ध कराई है. ताकि किसी भी व्यक्ति की भूख या बीमारी की वजह से जान नहीं जा सके.
इस संबंध में सतीश कुमार ने कहा कि ये लोग अपने घरों को पैदल ही निकले हुए हैं. लॉकडाउन के कारण इन्हें गंतव्य तक छोड़ने के लिए कोई वाहन नहीं मिली है. इसलिए इन्हें हमलोग खाना खिला रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजर और दवाइयां भी दे रहे हैं.
इन लाचार लोगों के लिए देश में चारों तरफ से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ने लगे हैं. पुलिस के जवान लोगों को मास्क भी मुहैया कराए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस नूंह की मुहिम चारों तरफ सराहना हो रही है. कई राज्यों से भूखे चालकों और राहगीरों को जब खाने का सामान मिला. तो उनके चेहरे पर रौनक लौट आई और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः- LOCKDOWN: दिहाड़ी-मजदूरी करने वालों के सामने दिक्कतों का पहाड़