ETV Bharat / state

ATM चीटिंग करने वाला मास्टरमाइंड अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, 6 सालों में 26 अपराधों का कबूलनामा - देसी तमंचा व जिंदा रौंद बरामद

सोमवार को CIA पुलिस नूंह ने एटीएम चीटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया तो आरोपी ने कई अपराधों को अंजाम देने का खुलासा किया है.

ATM cheating accused arrested in Nuh
ATM चीटिंग करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:18 PM IST

नूंह: सोमवार को राजस्थान एटीएम चीटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी सीआईए नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हिम्मत उर्फ भूरा निवासी रिठौडा बताया जा रहा है. जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा राउंड बरामद हुआ है. आरोपी अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय है. बीते करीब 6 सालों से पकड़े गए आरोपी ने 26 वारदातों को अंजाम दिया है. जिसे उसने कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एटीएम चीटिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. कुछ अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही कई अन्य लोगों के चेहरों से भी नकाब उठ सकता है.

वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की सीआईए पुलिस अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सीआईए नूंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एटीएम चीटिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाला व्यक्ति अवैध हथियार सहित बड़ेलाकी मोड़ दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर आने वाला है. अगर रेड की जाए तो हिम्मत उर्फ भूरा निवासी रिठौडा को काबू किया जा सकता है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. इस दौरान उसने राजस्थान तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 26 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इससे एटीएम चीटिंग की वारदातों में कमी आने से इनकार नहीं किया जा सकता. आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करके बड़ी चतुराई से रकम निकाल लेता था. लेकिन कानून के लंबे हाथ उसकी गर्दन तक आखिरकार पहुंच ही गए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

नूंह: सोमवार को राजस्थान एटीएम चीटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी सीआईए नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हिम्मत उर्फ भूरा निवासी रिठौडा बताया जा रहा है. जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा व जिंदा राउंड बरामद हुआ है. आरोपी अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय है. बीते करीब 6 सालों से पकड़े गए आरोपी ने 26 वारदातों को अंजाम दिया है. जिसे उसने कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एटीएम चीटिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. कुछ अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही कई अन्य लोगों के चेहरों से भी नकाब उठ सकता है.

वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की सीआईए पुलिस अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सीआईए नूंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एटीएम चीटिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाला व्यक्ति अवैध हथियार सहित बड़ेलाकी मोड़ दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर आने वाला है. अगर रेड की जाए तो हिम्मत उर्फ भूरा निवासी रिठौडा को काबू किया जा सकता है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. इस दौरान उसने राजस्थान तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 26 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इससे एटीएम चीटिंग की वारदातों में कमी आने से इनकार नहीं किया जा सकता. आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करके बड़ी चतुराई से रकम निकाल लेता था. लेकिन कानून के लंबे हाथ उसकी गर्दन तक आखिरकार पहुंच ही गए.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.