ETV Bharat / state
नूंह में बोले कैप्टन अजय यादव, 'बीजेपी ने किया मेवात के साथ सौतेला व्यवहार' - ajay yadav news
विधानसभा चुनाव को लेकर कैप्टन अजय यादव आज नूंह में कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली में पहुंचे. यहां उन्होंने मेवात क्षेत्र में विकास न होने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर मेवात के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी एक बड़ी प्रतिक्रिया दी.
अजय यादव
By
Published : Sep 8, 2019, 11:13 PM IST
नूंह: जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया. भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था, लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और जनता को संबोधित किया.
'अर्थव्यवस्था की ये हालत जीएसटी और नोटबंदी ने की'
इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं, साम्प्रदायिक ताकतें हैं जो जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और मारुति, होंडा, टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरियां बंद हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की ये हालत नोटबंदी और जीएसटी के कारण हुई है.
कैप्टन अजय यादव की बीजेपी पर तीखा वार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शुरू हुआ रूठों को मनाने का दौर, हुड्डा ने की किरण चौधरी से मुलाकात
मेवात के साथ हुआ सौतेला व्यवहार- अजय यादव
अजय यादव ने कहा कि मेवात के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है. ड्राइविंग कॉलेज नहीं खुला, रोजगार के साधन मुहैया नहीं कराये गए. अभी हाल ही में 40 बिजली बोर्ड में एसडीओ भर्ती हुए, जिनमें हरियाणा से महज दो लोग लिए गए.
'पुलवामा ने भटकाया लोगों का ध्यान'
अजय यादव ने कहा कि मेवात के लोगों ने लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की, लेकिन पुलवामा हमले ने लोगों को ध्यान भटका दिया. अजय यादव ने कहा कि अब तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, तो 370 का मामला सामने ले आए. हटानी थी तो 4 वर्षों से क्यों नहीं हटाई.
नूंह: जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया. भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था, लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और जनता को संबोधित किया.
'अर्थव्यवस्था की ये हालत जीएसटी और नोटबंदी ने की'
इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं, साम्प्रदायिक ताकतें हैं जो जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और मारुति, होंडा, टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरियां बंद हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की ये हालत नोटबंदी और जीएसटी के कारण हुई है.
कैप्टन अजय यादव की बीजेपी पर तीखा वार, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शुरू हुआ रूठों को मनाने का दौर, हुड्डा ने की किरण चौधरी से मुलाकात
मेवात के साथ हुआ सौतेला व्यवहार- अजय यादव
अजय यादव ने कहा कि मेवात के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है. ड्राइविंग कॉलेज नहीं खुला, रोजगार के साधन मुहैया नहीं कराये गए. अभी हाल ही में 40 बिजली बोर्ड में एसडीओ भर्ती हुए, जिनमें हरियाणा से महज दो लोग लिए गए.
'पुलवामा ने भटकाया लोगों का ध्यान'
अजय यादव ने कहा कि मेवात के लोगों ने लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की, लेकिन पुलवामा हमले ने लोगों को ध्यान भटका दिया. अजय यादव ने कहा कि अब तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, तो 370 का मामला सामने ले आए. हटानी थी तो 4 वर्षों से क्यों नहीं हटाई.
Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव
नूंह जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर , पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था , लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और भीड़ को संबोधित किया।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं , साम्प्रदायिक ताकतें हैं , जो जाति - धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। मारुति , हौंडा , टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरी बंद हो रही हैं। उसका कारण है नोटबंदी - जीएसटी। मेवात के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है। ड्राइविंग कालेज नहीं खुला , रोजगार के साधन मुहैया नहीं कराये गए। अभी हाल ही में 40 बिजली बोर्ड में एसडीओ भर्ती हुए , जिनमें हरियाणा से महज दो लोग लिए गए। रोजगार नहीं , महंगाई है , यूनिवर्सिटी , रेल का वायदा नहीं निभाया। मेवात के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मेरी मदद करी , लेकिन पुलवामा हमला करवाकर लोगों को ध्यान भटका दिया , अब तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं , तो 370 का मामला सामने ले आये। हटानी थी तो 4 वर्षों से क्यों नहीं हटाई , लोगों को जाति - धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। चंद्रयान 2 की शुरुआत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की थी। ये सारा श्रेय हमारे देश के वैज्ञानिकों को जाता है। पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि देश की मीडिया हाउस भी कहीं न कहीं बीके हुए हैं। जो सही हैं उनका नाम लिया। गलती पत्रकारों की नहीं बल्कि मीडिया के मालिक बिक चुके हैं। असलियत महंगाई , ज्यादती , मॉबलिंचिंग , बाढ़ की खबरों को क्यों नहीं दिखाया जाता। अमन अहमद का टिकट में पूरा सहयोग किया जायेगा , लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना होता है , कैप्टन अजय सिंह यादव अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेगा। छह माह पहले बदलाव होता तो नतीजे बहुत अच्छे होते , लेकिन अभी भी कोई देरी नहीं हुई। कुमारी शैलजा सुलझी हुई राजनेता हैं , केंद्र में दो बार मंत्री रही। व्यक्ति विशेष के साथ नहीं हूं , पार्टी से कोई बड़ा नहीं है। जहां कुमारी शैलजा जाएंगी , वहां कैप्टन अजय सिंह यादव जायेगा। सोनिया - राहुल गांधी है। बसपा से गठबंधन का अब कोई समय नहीं है। जेजेपी के पास सौदा नहीं है , इसलिए बसपा अलग हुई। सबका मकसद साम्प्रदायिक ताकतों को हराना है , फिर भी फैसला हाईकमान को लेना है कि गठबंधन होगा या नहीं होगा। पीएम की रोहतक रैली को लेकर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जब जनता त्राहि - त्राहि कर रही थी , तब मोदी जी हरियाणा क्यों नहीं आये। नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा और चुनावी यात्रा के लिए जाने जाते हैं। रोहतक की उनकी यात्रा हुई है , उससे कोई लाभ जनता को होने वाला नहीं है। परिवर्तन रैली के आयोजक अमन अहमद बोले कि में कैप्टन रहे और दक्षिणी हरियाणा में कैप्टन की भूमिका में हैं , उनका सिर पर आशीर्वाद है तो उनको टिकट भी मिलेगा और जनता का प्यार और सहयोग - समर्थन इसी तरह मिला तो वे विधानसभा भी जरूर पहुंचेंगे। भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व बिजली मंत्री भाजपा पर बिजली की तरह बरसे तो आज उनके अपने निशाने पर नहीं रहे। हरियाणा कांग्रेस के बदलाव के साथ ही अब एकजुटता का पाठ भी हाईकमान ने शायद सभी कांग्रेस नेताओं को दे दिया है। मंच पर सभी गुटों के नेताओं के पोस्टर में फोटो दिखाई दिए तो बेबाक बात कहने वाले कैप्टन अजय सिंह यादव के भाषण भी बड़े सदे हुए थे। कुल मिलाकर देर से ही सही अपनी साख बचाने कांग्रेस मैदान में उतरती दिखाई दे रही है।
बाइट;- पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस
बाइट;- अमन अहमद आयोजक परिवर्तन रैली
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव
नूंह जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर , पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था , लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और भीड़ को संबोधित किया।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं , साम्प्रदायिक ताकतें हैं , जो जाति - धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। मारुति , हौंडा , टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरी बंद हो रही हैं। उसका कारण है नोटबंदी - जीएसटी। मेवात के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है। ड्राइविंग कालेज नहीं खुला , रोजगार के साधन मुहैया नहीं कराये गए। अभी हाल ही में 40 बिजली बोर्ड में एसडीओ भर्ती हुए , जिनमें हरियाणा से महज दो लोग लिए गए। रोजगार नहीं , महंगाई है , यूनिवर्सिटी , रेल का वायदा नहीं निभाया। मेवात के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मेरी मदद करी , लेकिन पुलवामा हमला करवाकर लोगों को ध्यान भटका दिया , अब तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं , तो 370 का मामला सामने ले आये। हटानी थी तो 4 वर्षों से क्यों नहीं हटाई , लोगों को जाति - धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। चंद्रयान 2 की शुरुआत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की थी। ये सारा श्रेय हमारे देश के वैज्ञानिकों को जाता है। पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि देश की मीडिया हाउस भी कहीं न कहीं बीके हुए हैं। जो सही हैं उनका नाम लिया। गलती पत्रकारों की नहीं बल्कि मीडिया के मालिक बिक चुके हैं। असलियत महंगाई , ज्यादती , मॉबलिंचिंग , बाढ़ की खबरों को क्यों नहीं दिखाया जाता। अमन अहमद का टिकट में पूरा सहयोग किया जायेगा , लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना होता है , कैप्टन अजय सिंह यादव अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेगा। छह माह पहले बदलाव होता तो नतीजे बहुत अच्छे होते , लेकिन अभी भी कोई देरी नहीं हुई। कुमारी शैलजा सुलझी हुई राजनेता हैं , केंद्र में दो बार मंत्री रही। व्यक्ति विशेष के साथ नहीं हूं , पार्टी से कोई बड़ा नहीं है। जहां कुमारी शैलजा जाएंगी , वहां कैप्टन अजय सिंह यादव जायेगा। सोनिया - राहुल गांधी है। बसपा से गठबंधन का अब कोई समय नहीं है। जेजेपी के पास सौदा नहीं है , इसलिए बसपा अलग हुई। सबका मकसद साम्प्रदायिक ताकतों को हराना है , फिर भी फैसला हाईकमान को लेना है कि गठबंधन होगा या नहीं होगा। पीएम की रोहतक रैली को लेकर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जब जनता त्राहि - त्राहि कर रही थी , तब मोदी जी हरियाणा क्यों नहीं आये। नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा और चुनावी यात्रा के लिए जाने जाते हैं। रोहतक की उनकी यात्रा हुई है , उससे कोई लाभ जनता को होने वाला नहीं है। परिवर्तन रैली के आयोजक अमन अहमद बोले कि में कैप्टन रहे और दक्षिणी हरियाणा में कैप्टन की भूमिका में हैं , उनका सिर पर आशीर्वाद है तो उनको टिकट भी मिलेगा और जनता का प्यार और सहयोग - समर्थन इसी तरह मिला तो वे विधानसभा भी जरूर पहुंचेंगे। भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व बिजली मंत्री भाजपा पर बिजली की तरह बरसे तो आज उनके अपने निशाने पर नहीं रहे। हरियाणा कांग्रेस के बदलाव के साथ ही अब एकजुटता का पाठ भी हाईकमान ने शायद सभी कांग्रेस नेताओं को दे दिया है। मंच पर सभी गुटों के नेताओं के पोस्टर में फोटो दिखाई दिए तो बेबाक बात कहने वाले कैप्टन अजय सिंह यादव के भाषण भी बड़े सदे हुए थे। कुल मिलाकर देर से ही सही अपनी साख बचाने कांग्रेस मैदान में उतरती दिखाई दे रही है।
बाइट;- पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस
बाइट;- अमन अहमद आयोजक परिवर्तन रैली
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव
नूंह जिले की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक पर रविवार को कांग्रेस नेता अमन अहमद द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। भारी गर्मी के बावजूद अच्छी खासी भीड़ इस रैली में जुटी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर , पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का प्रचार किया जा रहा था , लेकिन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ही रैली में पहुंचे और भीड़ को संबोधित किया।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं , साम्प्रदायिक ताकतें हैं , जो जाति - धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। मारुति , हौंडा , टाटा मोटर्स तमाम फैक्टरी बंद हो रही हैं। उसका कारण है नोटबंदी - जीएसटी। मेवात के साथ सौतेला बर्ताव किया गया है। ड्राइविंग कालेज नहीं खुला , रोजगार के साधन मुहैया नहीं कराये गए। अभी हाल ही में 40 बिजली बोर्ड में एसडीओ भर्ती हुए , जिनमें हरियाणा से महज दो लोग लिए गए। रोजगार नहीं , महंगाई है , यूनिवर्सिटी , रेल का वायदा नहीं निभाया। मेवात के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मेरी मदद करी , लेकिन पुलवामा हमला करवाकर लोगों को ध्यान भटका दिया , अब तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं , तो 370 का मामला सामने ले आये। हटानी थी तो 4 वर्षों से क्यों नहीं हटाई , लोगों को जाति - धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। चंद्रयान 2 की शुरुआत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने की थी। ये सारा श्रेय हमारे देश के वैज्ञानिकों को जाता है। पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि देश की मीडिया हाउस भी कहीं न कहीं बीके हुए हैं। जो सही हैं उनका नाम लिया। गलती पत्रकारों की नहीं बल्कि मीडिया के मालिक बिक चुके हैं। असलियत महंगाई , ज्यादती , मॉबलिंचिंग , बाढ़ की खबरों को क्यों नहीं दिखाया जाता। अमन अहमद का टिकट में पूरा सहयोग किया जायेगा , लेकिन केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना होता है , कैप्टन अजय सिंह यादव अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेगा। छह माह पहले बदलाव होता तो नतीजे बहुत अच्छे होते , लेकिन अभी भी कोई देरी नहीं हुई। कुमारी शैलजा सुलझी हुई राजनेता हैं , केंद्र में दो बार मंत्री रही। व्यक्ति विशेष के साथ नहीं हूं , पार्टी से कोई बड़ा नहीं है। जहां कुमारी शैलजा जाएंगी , वहां कैप्टन अजय सिंह यादव जायेगा। सोनिया - राहुल गांधी है। बसपा से गठबंधन का अब कोई समय नहीं है। जेजेपी के पास सौदा नहीं है , इसलिए बसपा अलग हुई। सबका मकसद साम्प्रदायिक ताकतों को हराना है , फिर भी फैसला हाईकमान को लेना है कि गठबंधन होगा या नहीं होगा। पीएम की रोहतक रैली को लेकर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जब जनता त्राहि - त्राहि कर रही थी , तब मोदी जी हरियाणा क्यों नहीं आये। नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा और चुनावी यात्रा के लिए जाने जाते हैं। रोहतक की उनकी यात्रा हुई है , उससे कोई लाभ जनता को होने वाला नहीं है। परिवर्तन रैली के आयोजक अमन अहमद बोले कि में कैप्टन रहे और दक्षिणी हरियाणा में कैप्टन की भूमिका में हैं , उनका सिर पर आशीर्वाद है तो उनको टिकट भी मिलेगा और जनता का प्यार और सहयोग - समर्थन इसी तरह मिला तो वे विधानसभा भी जरूर पहुंचेंगे। भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व बिजली मंत्री भाजपा पर बिजली की तरह बरसे तो आज उनके अपने निशाने पर नहीं रहे। हरियाणा कांग्रेस के बदलाव के साथ ही अब एकजुटता का पाठ भी हाईकमान ने शायद सभी कांग्रेस नेताओं को दे दिया है। मंच पर सभी गुटों के नेताओं के पोस्टर में फोटो दिखाई दिए तो बेबाक बात कहने वाले कैप्टन अजय सिंह यादव के भाषण भी बड़े सदे हुए थे। कुल मिलाकर देर से ही सही अपनी साख बचाने कांग्रेस मैदान में उतरती दिखाई दे रही है।
बाइट;- पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव कांग्रेस
बाइट;- अमन अहमद आयोजक परिवर्तन रैली
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात