ETV Bharat / state

दिल्ली में ओबीसी समाज सम्मेलन में भीड़ जुटाने को लेकर कैप्टन अजय यादव ने झोंकी ताकत, जानिए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस अब देश के अन्य राज्यों में भी ओबीसी वोट बैंक को साधने में जुट गई है. इसी कड़ी में ओबीसी समाज सम्मेलन दिल्ली में भीड़ जुटाने के लिए ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रि. कैप्टन अजय यादव नूंह जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सभी का मकसद देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस को जीत दिलाना है. (Captain Ajay Yadav visit nuh )

AICC OBC Department President Captain Ajay Yadav visit nuh
दिल्ली में ओबीसी समाज सम्मेलन में भीड़ जुटाने को लेकर कैप्टन अजय यादव पहुंचे नूंह.
author img

By

Published : May 26, 2023, 3:40 PM IST

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रि. कैप्टन अजय यादव.

नूंह: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत में ओबीसी समाज का अहम रोल है. कर्नाटक में ओबीसी समाज के सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा कर्नाटक के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस में बेहतर काम किया. राजस्थान में भी ओबीसी समाज का मुख्यमंत्री है, इसलिए ओबीसी समाज को एकजुट करने के लिए आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में दक्षिण हरियाणा को सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने की जरूरत है, क्योंकि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव दक्षिणी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. शुक्रवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव नूंह जिला मुख्यालय पहुंचे और सीएलपी नेता विधायक आफताब अहमद के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

दिल्ली में ओबीसी समाज सम्मेलन को लेकर नूंह में OBC मोर्चा की बैठक: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नूंह जिले के लोगों को आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन में बड़ी तादात में भाग लेना है. इसके अलावा आगामी 21 जून को कुआं पूजन कार्यक्रम गुरुग्राम में होगा. जिसमें तमाम नूंह जिले के लोगों को निमंत्रण देने आया हूं, इसलिए नूंह जिले का दौरा किया. कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल पूछने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी हैं और सभी का मकसद हरियाणा और अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों, हरियाणा और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. अब लोग जाति-धर्म, समुदाय में बंटने वाले नहीं हैं.

AICC OBC Department President Captain Ajay Yadav visit nuh
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रि. कैप्टन अजय यादव पहुंचे नूंह.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की ओबीसी पर नजर : ओबीसी कल्याण पैनल बनाने, 2024 में सत्ता में आने पर जाति जनगणना की घोषणा

'महंगाई से जनता परेशान': ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनसे लोग पूरी तरह से नाखुश हैं. इन्होंने जो जनता से वादे किए थे, उस पर खरे नहीं उतर रहे हैं. पुलवामा घटना को लेकर भी उन्होंने इशारे-इशारे में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. जहां तक हरियाणा सरकार की बात है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध इसलिए हो रहा है कि हरियाणा में कोई काम हुआ ही नहीं. महंगाई और बेरोजगारी आदि से जनता बेहद परेशान है. इसलिए सरकार का विरोध किया जा रहा है.

जजपा गठबंधन की सरकार पर बरसे अजय यादव: कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा गठबंधन की सरकार का इस बार सफाया होना तय है. लोग अब समझ चुके हैं कि उन्हें सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस पार्टी का साथ देना है. मौजूदा सरकार लोगों को धर्म, जाति में बांटकर देश को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन हमारे देश की सीमा में कब्जा करने की कोशिश लगातार करता रहता है, लेकिन केंद्र सरकार उसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम है.कुल मिलाकर कर्नाटक चुनाव के नतीजों से कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और आने वाले लोकसभा तथा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. जिसका असर अब धरातल पर भी साफ देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ग्रामीणों ने घेरा, बोले- घर से नहीं निकलने देंगे, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए पूरा मामला

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रि. कैप्टन अजय यादव.

नूंह: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत में ओबीसी समाज का अहम रोल है. कर्नाटक में ओबीसी समाज के सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा कर्नाटक के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस में बेहतर काम किया. राजस्थान में भी ओबीसी समाज का मुख्यमंत्री है, इसलिए ओबीसी समाज को एकजुट करने के लिए आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में दक्षिण हरियाणा को सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने की जरूरत है, क्योंकि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव दक्षिणी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. शुक्रवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव नूंह जिला मुख्यालय पहुंचे और सीएलपी नेता विधायक आफताब अहमद के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

दिल्ली में ओबीसी समाज सम्मेलन को लेकर नूंह में OBC मोर्चा की बैठक: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नूंह जिले के लोगों को आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन में बड़ी तादात में भाग लेना है. इसके अलावा आगामी 21 जून को कुआं पूजन कार्यक्रम गुरुग्राम में होगा. जिसमें तमाम नूंह जिले के लोगों को निमंत्रण देने आया हूं, इसलिए नूंह जिले का दौरा किया. कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल पूछने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी हैं और सभी का मकसद हरियाणा और अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों, हरियाणा और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. अब लोग जाति-धर्म, समुदाय में बंटने वाले नहीं हैं.

AICC OBC Department President Captain Ajay Yadav visit nuh
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रि. कैप्टन अजय यादव पहुंचे नूंह.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की ओबीसी पर नजर : ओबीसी कल्याण पैनल बनाने, 2024 में सत्ता में आने पर जाति जनगणना की घोषणा

'महंगाई से जनता परेशान': ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनसे लोग पूरी तरह से नाखुश हैं. इन्होंने जो जनता से वादे किए थे, उस पर खरे नहीं उतर रहे हैं. पुलवामा घटना को लेकर भी उन्होंने इशारे-इशारे में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. जहां तक हरियाणा सरकार की बात है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध इसलिए हो रहा है कि हरियाणा में कोई काम हुआ ही नहीं. महंगाई और बेरोजगारी आदि से जनता बेहद परेशान है. इसलिए सरकार का विरोध किया जा रहा है.

जजपा गठबंधन की सरकार पर बरसे अजय यादव: कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा गठबंधन की सरकार का इस बार सफाया होना तय है. लोग अब समझ चुके हैं कि उन्हें सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस पार्टी का साथ देना है. मौजूदा सरकार लोगों को धर्म, जाति में बांटकर देश को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन हमारे देश की सीमा में कब्जा करने की कोशिश लगातार करता रहता है, लेकिन केंद्र सरकार उसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम है.कुल मिलाकर कर्नाटक चुनाव के नतीजों से कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और आने वाले लोकसभा तथा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. जिसका असर अब धरातल पर भी साफ देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ग्रामीणों ने घेरा, बोले- घर से नहीं निकलने देंगे, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.