नूंह: प्रदेश सरकार आईएमटी सोहना में पिछले साढे छह सालों में एक भी उद्योग नहीं लगा पाई है. कांग्रेस के शासनकाल में जिस आईएमटी को बनाया गया था उनमें भाजपा सरकार चिकनी चुपड़ी बात करने के अलावा वास्तविकता में कुछ नहीं कर सकी.
इस मामले पर उपनेता विधायक दल के कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर सरकार आईएमटी सोहना में उद्योग लगाती है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन सरकार इन्वेस्टमेंट तो कराएं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने हैपनिंग हरियाणा के तहत प्रदेश भर में पांच हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही थी, लेकिन एक उद्योग भी हैपनिंग हरियाणा के तहत प्रदेश को नहीं मिला.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा-जजपा अपना प्रचार प्रसार करती है क्योंकि हकीकत में करने के लिए इनके पास कुछ भी नहीं है. आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही आईएमटी सोहना में तकरीबन 6000 करोड़ रुपए का बैटरी उद्योग शुरू करने जा रही है. यह बैटरी कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी. इस कंपनी के आने से इस इलाके के लोगों को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि अन्य उद्योग धंधे भी इस इलाके में स्थापित होंगे.इस पर कांग्रेस विधायक ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नियत व नीति पर सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़े- कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थरकते दिखाई दिए युवा
बता दें कि जिस आईएमटी सोहना में बैटरी उद्योग लाने की बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की है यह क्षेत्र नूंह विधानसभा के अंतर्गत आते हैं और कांग्रेस के आफताब अहमद इस क्षेत्र से विधायक हैं. कुल मिलाकर आईएमटी रोजका मेव में बैटरी उद्योग को लेकर सरकार व विपक्ष आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़े जा रहे हैं.
खास बात तो यह है कि शुरुआत में इसका नाम रोजका मेव आईएमटी था, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की नियत से मौजूदा सरकार ने इसका नाम बदलकर सोहना आईएमटी तक रख दिया लेकिन अभी तक भी नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा है.