ETV Bharat / state

पलवल के होडल नगर परिषद में घोटाला, कूड़ा उठाने वाली फर्म ने फर्जी पर्चियों से लिए लाखों रुपए - CORRUPTION IN HODAL NAGAR PARISHAD

पलवल नगर परिषद में कूड़ा उठाने वाली फर्म ने फर्जी पर्चियां अपलोड कर लाखों का घोटाला किया है.

CORRUPTION IN HODAL NAGAR PARISHAD
होडल नगर परिषद में भ्रष्टाचार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 4:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 4:54 PM IST

पलवल: जिले में सरकारी कार्यालयों में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. अभी हसनपुर ब्लॉक में हुए घोटाले का मामला थमा भी नहीं है, कि गत रात को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने होडल नगर परिषद में एक ओर बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. नगर परिषद की ओर से जिस फर्म को घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर दिया गया है, उस फर्म ने फर्जी रसीदों को सरकारी पॉर्टल पर अपलोड कर लाखों रुपए उठा कर सरकार को चूना लगाया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने नगर परिषद का दौरा किया. नगर परिषद के ईओ की शिकायत पर फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इस तरह हुआ खुलासा : दरअसल, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर से घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर लेने वाली मैनपॉवर एजेंसी क्वालिस कंस्ट्रक्शन की जांच में पाया कि एजेंसी ने शहर से कूड़ा-करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली, टीपर और जे.सी.बी. मशीन सहित कुल 17 गाड़ियां लगा रखी है. एजेंसी ने इसके लिए कांटे की फर्जी तोल की पर्चियां भी अपलोड की हुई है, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम और नगर परिषद के जेई शाहरुख जब डंपिंग यार्ड पहुंचे तो पाया गया कि वहां सभी वाहन खराब अवस्था में खड़े थे, वाहनों पर धूल जमा थी. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सामने आया कि कोई भी वाहन की दिन भर से कोई हलचल नहीं थी.

होडल नगर परिषद में भ्रष्टाचार (Etv Bharat)

कांटे की फर्जी तोल की पर्चियां अपलोड कर पैसे उठाती थी फर्म : बाद में टीम ने नई अनाज मंडी स्थित केसरी धर्मकांटा के रिकार्ड की जांच की तो पाया गया कि यहां से फर्जी तौर पर पर्चियां काटी गई थी, जबकि यहां के सीसीटीवी फुटेज में भी कूड़े की कोई गाड़ी यहां आती नहीं दिखी. ऐसे में फर्जी तरीके से नगर परिषद से कूड़े का भुगतान का पैसा लिया जा रहा था. नगर परिषद के ईओ मनिंदर सिंह ने कूड़ा उठाने वाली फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद

इसे भी पढ़ें : पलवल हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में करोड़ों का घोटाला, फरीदाबाद ACB टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पलवल: जिले में सरकारी कार्यालयों में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. अभी हसनपुर ब्लॉक में हुए घोटाले का मामला थमा भी नहीं है, कि गत रात को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने होडल नगर परिषद में एक ओर बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. नगर परिषद की ओर से जिस फर्म को घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर दिया गया है, उस फर्म ने फर्जी रसीदों को सरकारी पॉर्टल पर अपलोड कर लाखों रुपए उठा कर सरकार को चूना लगाया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब फरीदाबाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने नगर परिषद का दौरा किया. नगर परिषद के ईओ की शिकायत पर फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इस तरह हुआ खुलासा : दरअसल, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर से घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर लेने वाली मैनपॉवर एजेंसी क्वालिस कंस्ट्रक्शन की जांच में पाया कि एजेंसी ने शहर से कूड़ा-करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली, टीपर और जे.सी.बी. मशीन सहित कुल 17 गाड़ियां लगा रखी है. एजेंसी ने इसके लिए कांटे की फर्जी तोल की पर्चियां भी अपलोड की हुई है, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम और नगर परिषद के जेई शाहरुख जब डंपिंग यार्ड पहुंचे तो पाया गया कि वहां सभी वाहन खराब अवस्था में खड़े थे, वाहनों पर धूल जमा थी. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सामने आया कि कोई भी वाहन की दिन भर से कोई हलचल नहीं थी.

होडल नगर परिषद में भ्रष्टाचार (Etv Bharat)

कांटे की फर्जी तोल की पर्चियां अपलोड कर पैसे उठाती थी फर्म : बाद में टीम ने नई अनाज मंडी स्थित केसरी धर्मकांटा के रिकार्ड की जांच की तो पाया गया कि यहां से फर्जी तौर पर पर्चियां काटी गई थी, जबकि यहां के सीसीटीवी फुटेज में भी कूड़े की कोई गाड़ी यहां आती नहीं दिखी. ऐसे में फर्जी तरीके से नगर परिषद से कूड़े का भुगतान का पैसा लिया जा रहा था. नगर परिषद के ईओ मनिंदर सिंह ने कूड़ा उठाने वाली फर्म और कांटा संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद

इसे भी पढ़ें : पलवल हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में करोड़ों का घोटाला, फरीदाबाद ACB टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 12, 2025, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.