नूंह: जिले में पलायन की खबरें चलाने वाले चैनलों के खिलाफ मेवात बार एसोसिएशन ने एक कमेटी का गठन किया है जो ऐसे मीडिया संस्थानों के खिलाफ अदालत में जाएगी, जिन्होंने नूंह में पलायन की खबरों को तूल दिया है.
'नफरत फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
बता दें कि इस बैठक में नूंह को बदनाम करने वाले मीडियाकर्मियों पर लीगल कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसका एडवोकेट रशीद अहमद को चेयरमैन चुना गया है. इसमें मेवात के भाईचारे को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पहल करेंगे.
मीडिया की कार्यशैली पर हुई बैठक
बार अधिवक्ताओं ने कहा कि कुछ मीडिया घरानों के सोची समझी साजिश के तहत लगातार मेवात के भाईचारे को खराब करने के लिए झूठी खबरें दिखा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है, जबकि मेवात जैसा भाईचारा पूरे देशभर में कहीं पर नहीं है. अधिवक्ताओं ने कहा कि जो लोग मेवात में नफरत के बीज बो रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि वो मेवात के भाईचारे को खत्म करने को लेकर चलाई जा रही खबरों की जांच कराएंगे, यदि जांच में ये साबित हुआ कि वास्तव में मेवात में दूसरे समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार हुआ है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे और यदि खबरें चलाने वाले अखबार या चैनल इस बात को साबित नहीं कर पाए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.
ये भी जानें-सुशांत सिंह के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा- उनकी हत्या हुई