नूंह: हरियाणा के नूंह गांव में रविवार दोपहर को हादसा गया. दरअसल, पेड़ काटने से एक बिजली का पोल गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पेड़ काट रहा ठेकेदार मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने हादसे का जिम्मेदार ठेकेदार को बताया है. साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही भी हादसे का कारण बताया है.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर ठेकेदार गांव के एक एक रास्ते के साथ पेड़ काट रहा था. जहां से घरेलू बिजली लाइन गुजर रही है. कटाई के दौरान पेड़ का एक हिस्सा टूटकर बिजली केबल पर गिर गया. जिसकी वजह से बिजली का पोल भी टूट कर गिर गया. इस दौरान रास्ते की तरफ बैठे गांव के अकरम उर्फ हक्की (35), नाजर (50) और करीब दस साल का जैद चपेट में आ गए.
हादसे के बाद पेड़ कटवा रहा ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ मौके से फरार हो गया. वहीं, ग्रामीण घायलों को लेकर तावडू नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर हालत में अकरम को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया.
इस मामले में बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता ब्रह्म प्रकाश का कहना है कि हादसे में बिजली विभाग की लापरवाही नहीं है. कटाई करने वाले ठेकेदार की लापरवाही है. निगम को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. यदि विभाग के किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लड़की बनकर युवक से की 313000 रुपये की ठगी, आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड