ETV Bharat / state

नूंहः ये है हरियाणा का दम, 59 की उम्र में आबिद ने ऑस्ट्रेलिया में जीता मेडल - ऑस्ट्रेलिया

मेवात के 59 वर्षीय आबिद हुसैन ने वेट लिफ्टिंग में ऑस्ट्रेलिया में सिल्वर मेडल हासिल कर क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है.

विजेता खिलाड़ी
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 8:27 PM IST

नूंहः राजकीय प्राइमरी स्कूल में अध्यापक आबिद हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 जून तक चले कॉमनवेल्थ पेसिफिक मास्टर वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया. भारत की तरफ से खेलते हुए आबिद ने 55-59 उम्र के ग्रुप में 81 किलोग्राम भार वर्ग में (कलिन एण्ड जरक) में 155 किलो ग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.

बता दें कि इससे पहले भी आबिद हुसैन 2018 में मलेशिया में आयोजित हुई एशियाई पेसेफिक मास्टर गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं. वे 1983 से इस खेल से जुड़े हैं, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल ला चुके हैं. उनकी इस कामयाबी से नूंह के लोगों में खुशी है.

नूंहः राजकीय प्राइमरी स्कूल में अध्यापक आबिद हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 जून तक चले कॉमनवेल्थ पेसिफिक मास्टर वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया. भारत की तरफ से खेलते हुए आबिद ने 55-59 उम्र के ग्रुप में 81 किलोग्राम भार वर्ग में (कलिन एण्ड जरक) में 155 किलो ग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.

बता दें कि इससे पहले भी आबिद हुसैन 2018 में मलेशिया में आयोजित हुई एशियाई पेसेफिक मास्टर गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं. वे 1983 से इस खेल से जुड़े हैं, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल ला चुके हैं. उनकी इस कामयाबी से नूंह के लोगों में खुशी है.

Intro:59 वर्षीय मुख्य अध्यापक आबिद हुसैन ने आस्टै्रलिया में सिल्वर झटककर क्षेत्र का नाम रोशन किया

कासिम खान

नूंह। देश-विदेश में खेलों के अन्दर अपनी धाक जमाने वाले हरियाणा के युवाओं की चर्चा पूरी दुनिया में होती है लेकिन हरियाणा के सबसे पिछड़े जिला नूंह(मेवात) के एक उम्रदराज खिलाड़ी ने विदेशों में मेडल झटककर सूबे व इस पिछड़े जिला का नाम रोशन किया हुआ है। राजकीय प्राईमरी स्कूल नूंह में 59 वर्षीय मुख्य अध्यापक आबिद हुसैन ने आस्टै्रलिया में दिनांक 14 से 16 जून तक चल रही कॉनवेल्थ पेसिफिक मास्टर वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से भाग लेते हुए 55-59 उम्र गु्रप में 81 किलो ग्राम भार वर्ग में(कलिन एण्ड जरक) में 155 किलो ग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त करके भारत देश ,हरियाणा प्राप्त व मेवात का नाम रोशन किया हैं। इससे पहले भी वह सन 2018 में मलेशिया में आयोजित हुई एशियाई पेसेफिक मास्टर गेम में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया हैं। जबकि वह इस उम्र में भी अपने गेम के प्रति पूरी लग्न से जुटे हुए हैं। जबकि उन्होंने नूंह सब्जी मंडी में भी एक कोचिंग सेंटर खोलकर युवाओं को निशुल्क कोचिंग देते हैं। वह 1983 से इस खेल से जुड़े हैं जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल ला चुके हैं। उनकी इस कामयाबी से मेवात के लोगों में खुशी है और वह उनकी इस कामयाबी पर एक दूसरे को बधाई देते हुए मूंह मीठा कर रहे हैं।

फोटो : 3 ,4

कैप्शन : आस्टै्रलिया में सिल्वर मेडल जीतने के बाद टीम के साथ मास्टर आबिद हुसैन।Body: 1Conclusion:1
Last Updated : Jun 15, 2019, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.