नूंह: जिले के मरोड़ा गांव की मस्जिद में कोई छोटे से बच्चे को छोडक़र फरार हो चला गया बच्चे की सूचना जब मस्जिद में नमाज पढ़ने गए लोगों को मिली, उन्होंने बच्चे को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी आकेड़ा को सूचना दी. नवजात को इलाज के लिए नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक जब मरोड़ा गांव की मस्जिद में नमाजी नमाज पढऩे के लिए घुसे तो एक नवजात कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया. जिसे देखकर सब लोग दंग रह गए. पहले तो लोगों ने बच्चे की मां का इधर उधर पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन जब कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में पहले तो नलहड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस बच्चे को छोड़ कर जाने वाले का पता नहीं लगा सकी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
इलाके के लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए नवजात को जन्म देने वाली मां का पता लगाकर उसको सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. चौकी प्रभारी एएसआई कैलाश चंद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही कलयुगी मां तक पहुंचा जाएगा.