ETV Bharat / state

1857 की क्रांति में इस गांव में शहीद हुए थे 52 वीर, किया गया याद

शाहपुर नंगली गांव में 1857 की क्रांति में शहीदों की याद में स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:15 PM IST

स्कूली बच्चों ने नाटक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नूंह: शाहपुर नंगली गांव में 1857 की क्रांति में शहीदों की याद में स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, मेवात विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजा का तथा पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन पहुंचे. अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

52 people were martyred in this village
स्कूली बच्चों ने नाटक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी
undefined

आपको बता दें कि शाहपुर नंगली गांव को 52 वीर शहीदों के नाम से जाना जाता है. 1857 की क्रांति में गांव के 52 वीरों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपनी जान दे दी थी. उन्होंने अंग्रेजों का गुलाम बनना स्वीकार नहीं किया. जिसके चलते अंग्रेजों ने गांव के 52 लोगों को नूंह की बड़ी मस्जिद के समीप फांसी के फंदे पर लटका दिया था.

नूंह: शाहपुर नंगली गांव में 1857 की क्रांति में शहीदों की याद में स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, मेवात विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजा का तथा पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन पहुंचे. अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

52 people were martyred in this village
स्कूली बच्चों ने नाटक के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी
undefined

आपको बता दें कि शाहपुर नंगली गांव को 52 वीर शहीदों के नाम से जाना जाता है. 1857 की क्रांति में गांव के 52 वीरों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपनी जान दे दी थी. उन्होंने अंग्रेजों का गुलाम बनना स्वीकार नहीं किया. जिसके चलते अंग्रेजों ने गांव के 52 लोगों को नूंह की बड़ी मस्जिद के समीप फांसी के फंदे पर लटका दिया था.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 9 Feb, 2019, 17:00
Subject: Fwd: R_HR_ shahidi _ divash _ nagali nuh _ MEWAT _ 9-2-19 _ script & story 4 v
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 9 Feb, 2019, 16:34
Subject: R_HR_ shahidi _ divash _ nagali nuh _ MEWAT _ 9-2-19 _ script & story 4 v
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , , 
 
संवाददाता नूंह मेवात।
स्टोरी :- 1857 की क्रांति में नंगली गांव के 52 शहीदों को किया याद।
नूंह जिले के शाहपुर नंगली गांव में 1857 की क्रांति में शहीदों की याद में गांव के स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीसा खान वह भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य वह मेवात विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजा का तथा पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। स्कूल के बच्चों द्वारा 1857 की क्रांति में नंगली गांव से 52 लोगों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था जिसको लेकर बच्चों ने एक लघु नाटक पेश किया तथा उन शहीदों को नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। 
आपको बता दें कि शाहपुर नंगली गांव को 52 वीर शहीदों के नाम से जाना जाता है। सन 1857 में गांव के 52 लोगों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपनी जान दे दी थी। उन वीर शहीदों ने अंग्रेजों के आगे घुटने नहीं टेके। उन्होंने अंग्रेजों का गुलाम बनना स्वीकार नहीं किया। जिसके चलते अंग्रेजों ने गांव के 52 लोगों को नूंह की बड़ी मस्जिद के समीप फांसी के फंदे पर लटका दिया था। अंग्रेजों ने इन 52 वीरों को धोखे से फांसी दी थी। आज भी उनकी यादों में नूंह नगर पालिका में मजार बनी हुई है। 
इसके अलावा खेडला गांव समीप शहीदों की याद में शहीद पार्क भी बनाई गई है ।शहीद पार्क मेवात के वीरों और शहीदों की शहादत की कहानी का गवाह है। वहीं इस मौके पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीसा खान ने शहीदों के नाम पर बनने वाली मीनार के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की और उन्होंने कहा कि जब भी मेवात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दौरा होगा उन्हें इस शहीदों के गांव में जरूर लाया जाएगा।

बाइट :- रहीसा खान हरियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन।

संवाददाता  कासिम खान नूंह मेवात। 


          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.