ETV Bharat / state

नूंह: पहली बार एक दिन में लिए गए 500 कोविड-19 सैंपल, दो तरीकों से हो रहे हैं टेस्ट - नूंह कोविड-19 न्यूज

नूंह डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. जिले में फिलहाल अब 50 एक्टिव केस है. अभी 171 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

500 covid-19 samples made in a day for the first time in nuh
नूंह: पहली बार एक दिन में लिए गए 500 कोविड-19 सैंपल
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 5:39 PM IST

नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में रविवार-सोमवार को 04 नए केस सामने आए हैं. जिसमें गत शनिवार शाम को 04 नए केस सामने आए. 02 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.

जिले के चार -पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 10-11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

नूंह: पहली बार एक दिन में लिए गए 500 कोविड-19 सैंपल, दो तरीकों से हो रहे हैं टेस्ट

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है.

रैपिड किट से भी लिए जा रहे हैं सैंपल

अब रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. 8 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.

जिले में 608 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 22357 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 16346 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 6011 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 21334 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 20394 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 671 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 608 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

रविवार को प्रदेश में 809 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,822 हो गई है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 122 यमुनानागर, 86 पानीपत, 79 फरीदाबाद, 71 रोहतक, 57 करनाल, 56 रेवाड़ी और 47 अंबाला से हैं. रविवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.41 प्रतिशत रहा.

अब तक 603 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 603 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 6 मरीजों की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 2 अंबाला, 1 कुरुक्षेत्र, 1 कैथल, 1 सिरसा और 1 हिसार से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 426 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 232 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 203 ऑक्सीजन सपोर्ट और 29 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए: सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण

नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में रविवार-सोमवार को 04 नए केस सामने आए हैं. जिसमें गत शनिवार शाम को 04 नए केस सामने आए. 02 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात तो ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 500 से अधिक सैंपल लिए गए. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.

जिले के चार -पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा 10-11 सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

नूंह: पहली बार एक दिन में लिए गए 500 कोविड-19 सैंपल, दो तरीकों से हो रहे हैं टेस्ट

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है.

रैपिड किट से भी लिए जा रहे हैं सैंपल

अब रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है. 8 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है.

जिले में 608 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 22357 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 16346 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 6011 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 21334 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 20394 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 671 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 608 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

रविवार को प्रदेश में 809 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,822 हो गई है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 122 यमुनानागर, 86 पानीपत, 79 फरीदाबाद, 71 रोहतक, 57 करनाल, 56 रेवाड़ी और 47 अंबाला से हैं. रविवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.41 प्रतिशत रहा.

अब तक 603 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 603 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 6 मरीजों की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 2 अंबाला, 1 कुरुक्षेत्र, 1 कैथल, 1 सिरसा और 1 हिसार से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 426 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 232 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 203 ऑक्सीजन सपोर्ट और 29 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए: सैलजा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गांधी परिवार के नेतृत्व को बताया उम्मीद की एकमात्र किरण

Last Updated : Aug 24, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.