नूंह: जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिससे जुआरियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में सट्टा, जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना पिनगवां उप निरीक्षक चंद्रभान के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर 4 आरोपियों को गांव सुल्तानपुर काटपुरी से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: नाबालिग लड़की से बलात्कार, गर्भपात कराने के आरोप में युवक और डॉक्टर पर केस
पुलिस ने जुआरियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अयाज, इरशाद, साजिद और शरीफ को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान 41234 रुपए नगद और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.