नूंह: जब से देश में लॉकडाउन लगा है, हर नाके पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस ने भी अपने चेकिंग अभियान तेज कर दिए हैं. पुलिस ने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन करने वालों के अलावा कई बदमाशों को भी पकड़ा है. बात अकेले नूंह जिले की करें, तो यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीआरओ ने कानून का पालन ना करने वालों पर कुल 197 केस दर्ज किए. जिनमें पुलिस ने 155 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की.
लॉकडाउन में नूंह पुलिस की कार्रवाई
इसके अतिरिक्त पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए 1360 वाहनों के चालान किए और 1097 वाहन भी जब्त किए. पुलिस ने इस कार्रवाई में वाहन चालकों से 1886900 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. पुलिस का अपराधियों के प्रति धरपकड़ का अभियान अभी भी जारी है. जो लोग अभी भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए नूंह डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि...
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जिला नूंह पुलिस 16 केस दर्ज किए और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के कब्जे से 2482 बोतल देशी शराब, 216 बोतल बीयर, 157 लीटर कच्ची देशी शराब और 10,000 किलोग्राम लाहन पकड़कर 15 अवैध देशी शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया.
ये भी पढ़े:-सरकार के राहत पैकेज से गरीबों को नहीं मिल पाएगी राहत- प्रोफेसर सतीश वर्मा
इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2 के दर्ज किए गए और 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए. जिनमें तीन आरोपी नाइजीरियन हैं. आरोपियों के कब्जे से 2.421 किलोग्राम हेरोइन और 156 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया. इस सब के अलावा पुलिस ने 21 इनामी बदमाश भी गिरफ्तार किए. जिन पर 500 से लेकर 25000 हजार तक का इनाम घोषित था. पुलिस ने 61 पीओ बेलजंपर और 40 बेल जंपरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.