महेंद्रगढ़: तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से जिला महेंद्रगढ़ के कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है. इन गांव में सरसों, गेहूं, सब्जी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. यहां के किसानों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसल गिर गई है. किसानों के मुताबिक उन्हें 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. बारिश के कारण सरसों की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है. बिन मौसम बरसात में जहां पकी हुई फसल को खराब कर दिया, वहीं पानी लगने से सरसों भी खराब हो गई.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग
महेंद्रगढ़ के किसानों से सरकार से फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि वो पूरी तरह से खेती पर ही आश्रित हैं. अगर उनकी फसल खराब हो गई उनके पास कुछ नहीं बचेगा.