ETV Bharat / state

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट

मतदाता का आरोप था कि ये सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे, मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है.

author img

By

Published : May 12, 2019, 9:07 PM IST

Updated : May 12, 2019, 10:25 PM IST

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट

महेंद्रगढ़: प्रदेश की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को ईवीएम मशीन खराब होने के चलते एक घंटा तक इंतेजार करना पड़ा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. अनेक मतदान केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायतें मिली.

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट


उंगली पर स्याही भी लगाई, नहीं डालने दिया वोट
नारनौल शहर के बूथ नंबर-102 पर एक मतदाता द्वारा मतदान के दौरान उसकी उंगली पर स्याही भी लगा दी गई और हस्ताक्षर भी करवा लिए गए, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया.

मतदाता का आरोप था कि ये सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे, मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है.

संतोष यादव, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा
नारनोल के ही मतदान नंबर-75 हरियाणा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी 1 घंटे से अधिक समय तक मशीन के खराब होने के कारण इंतजार करना पड़ा. मशीनों में आ रही खराबी की अनेक मतदान केंद्रों से शिकायतें मिली.

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 62.34 फीसदी मतदान हुआ
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छठे चरण की वोटिंग के तहत आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाताओं ने कुल 223 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया.

वोट डालते मतदाता

महेंद्रगढ़: प्रदेश की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को ईवीएम मशीन खराब होने के चलते एक घंटा तक इंतेजार करना पड़ा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. अनेक मतदान केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायतें मिली.

हस्ताक्षर किया, उंगली पर स्याही भी लगाई पर नहीं डालने दिया वोट


उंगली पर स्याही भी लगाई, नहीं डालने दिया वोट
नारनौल शहर के बूथ नंबर-102 पर एक मतदाता द्वारा मतदान के दौरान उसकी उंगली पर स्याही भी लगा दी गई और हस्ताक्षर भी करवा लिए गए, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया.

मतदाता का आरोप था कि ये सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे, मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है.

संतोष यादव, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा
नारनोल के ही मतदान नंबर-75 हरियाणा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी 1 घंटे से अधिक समय तक मशीन के खराब होने के कारण इंतजार करना पड़ा. मशीनों में आ रही खराबी की अनेक मतदान केंद्रों से शिकायतें मिली.

हरियाणा में शाम 6 बजे तक 62.34 फीसदी मतदान हुआ
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छठे चरण की वोटिंग के तहत आज हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाताओं ने कुल 223 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया.

वोट डालते मतदाता
नारनौल 12 मई 
एंकरः लोकसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अनेक मतदान केंद्रों पर मशीन खराब होने की शिकायतें मिली तो वही अनेक मतदान केंद्रों पर ऐसी भी शिकायतें थी की पहचान पत्र होने के बावजूद भी मतदान करने में लोगों को परेशानियां आ रही थी नारनौल शहर के बूथ नंबर 102 पर एक मतदाता द्वारा मतदान के दौरान उसकी उंगली पर स्याही भी लगा दी गई और हस्ताक्षर  भी करवा लिए गए लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें मतदान करने से  ऑफीसर ने मना कर दिया मतदाता का आरोप था कि यह सभी दस्तावेज पहले जांच करने चाहिए थे मेरी उंगली पर स्याही लगाने और हस्ताक्षर करने के बाद मुझे मतदान करने से रोका गया है वहीं मतदान नंबर 102 पर लोगों की लंबी कतारें लगी रही जहां पर लोग डेढ़ घंटे से अपनी बारी का इंतजार करते रहे नारनोल के ही मतदान नंबर 75 हरियाणा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी 1 घंटे से अधिक समय तक मशीन के खराब होने के कारण इंतजार करना पड़ा मशीनों में आ रही खराबी की अनेक मतदान केंद्रों से शिकायतें मिल रही है लोग लंबे समय से अपने मतदान करने के लिए लाइनों में लगे हैं लेकिन मशीन खराबी हुए धीमी प्रक्रिया के चलते मतदान का प्रतिशत बहुत कम है हालांकि मतदान केंद्र  पर 1 घंटे के बाद खराब मशीन को बदल दिया गया था
बाईट: संतोष यादव डिप्टी स्पीकर हरियाणा
बाईट: चिरंजीलाल
बाईट:  शिव कुमार
 

नोट: Matdan_NARNAUL_12_May_News  के नाम से 06 फाईले दे दी गई है।

Matdan_NARNAUL_12_May_01B संतोष यादव डिप्टी स्पीकर हरियाणा
Matdan_NARNAUL_12_May_02B चिरंजीलाल
Matdan_NARNAUL_12_May_03B  शिव कुमार

Matdan_NARNAUL_12_May_01V
Matdan_NARNAUL_12_May_02V
Matdan_NARNAUL_12_May_03V


Link ------
Download link 
6 files 
Matdan_NARNAUL_12_May_03V.wmv 
Matdan_NARNAUL_12_May_02B.wmv 
Matdan_NARNAUL_12_May_02V.wmv 
Matdan_NARNAUL_12_May_01V.wmv 
Matdan_NARNAUL_12_May_01B.wmv 
Matdan_NARNAUL_12_May_03B.wmv 
Message
Last Updated : May 12, 2019, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.