महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी टोल पर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा. दो दिन पहले टोल पर टोल कर्मियों द्वारा लोकल लोगों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई थी. जिसको लेकर गुरुवार को जाट धर्मशाला में क्षेत्र के लोगों की एक महापंचायत हुई.
पंचायत में रणनीति बनाकर सभी लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए और टोल को फ्री करवाकर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
इसके बाद आला अधिकारियों को सूचना दी गई. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर नरेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर टोल कम्पनी से बात की.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी निजामपुर रोड पर दो ओवरोलड डंपरों की टक्कर, तीन लोग घायल
कंपनी से तीन दिन तक लोकल लोगों से टोल ना लेने की बात कही. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सोमवार तक टोल नहीं लगेगा. तब तक आप लोग अपनी एक कमेटी बनाओ और जिला उपायुक्त व एनएचएआई के साथ मीटिंग करो और स्थायी समाधान निकलवाओ तब जाकर ग्रामीणों ने धरना खत्म किया.
ग्रामीणों की मांग थी कि नांगल चौधरी तहसील के सभी गांवों का टोल माफ होना चाहिए. वहीं दो दिन पहले हुई मारपीट को लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी थी. बहरहाल ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है.
ये भी पढ़ें- नांगल चौधरी टोल पर जम कर चले लाठी-डंडे, 15 टोलकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज