महेंद्रगढ़: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (union minister Bhupender Yadav) के नेतृत्व में शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर दक्षिण हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी द्वारा राव इंद्रजीत का विकल्प तलाशने की चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (Bhupender Yadav met Rao Inderjit) के रेवाड़ी निवास पर पहुंचे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के रेवाड़ी निवास पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने डिनर भी किया. राव इंद्रजीत का निवास रामपुरा हाउस (Rampura House) के नाम से जाना जाता है. केवल दो गाड़ियों को ही निवास में जाने की अनुमति मिली. स्थानीय नेताओं के साथ-साथ मीडिया के भी अंदर जाने पर पाबंदी लगाई गई है.
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (union minister Bhupender Yadav) के नेतृत्व में शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को गुरुग्राम, रेवाड़ी सहित दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में पहुंची थी. इस दौरान यात्रा से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थकों की गैरमौजूदगी ने दक्षिण हरियाणा में बड़ा सियासी बदलाव होने की ओर इशारा भी किया था. सवाल उठने लगा था कि दक्षिण हरियाणा की राजनीति में आजादी के बाद से ही रामपुरा का दबदबा रहा, पीढ़ी दर पीढ़ी इस अहीर बेल्ट (Ahir Politics Haryana) को एक परिवार ही चलाता रहा, लेकिन क्या अब वक्त बदलने वाला है.
ये भी पढ़ें- अहीरवाल में राव इंद्रजीत की काट बनेगा बीजेपी का ये बड़ा नेता! पोस्टर से फोटो तक गायब
आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को महेंद्रगढ़ जिले में पहुंची थी तो इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का फोटो नहीं था. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी इस यात्रा के बहाने दक्षिण हरियाणा में राव इंद्रजीत का विकल्प तलाश रही. वहीं पोस्टर से राव इंद्रजीत का फोटो गायब होने पर इस बात को और जोर मिल गया. बहरहाल अब दोनों केंद्रीय मंत्रियों की मुलाकात के बाद क्या निकलकर सामने आता है ये देखना दिलचस्प रहेगा.
ये भी पढ़ें- BJP के पोस्टर से क्यों गायब हुए राव इंद्रजीत सिंह? सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया