महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. लाठी-डंडों से लैस दो बदमाशों ने ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट भी की. दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी: वारदात में शामिल दोनों युवक नांगल चौधरी के गांव मोहनपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों युवकों ने पहले टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और उसके बाद टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम के अंदर भी तोड़फोड़ की. टोल कर्मियों द्वारा मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.
टोल मैनेजर ने दी शिकायत: टोल मैनेज होशियार सिंह ने बताया कि टोल कर्मियों ने उन्हें सूचना दी थी कि दो युवक टोल में तोड़फोड़ कर रहे हैं. खबर मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने टोल कर्मियों को जान से मारने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा पर बने केबिन और कंट्रोल रूम में रखे बहुत सारे उपकरणों के साथ भी तोड़फोड़ की. जिसके बाद आरोपी गाड़ी से फरार हो गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
बदमाशों पर केस दर्ज: नांगल चौधरी थाना प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा शिकायत दी गई है. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के जरिए की गई है. दोनों युवक नांगल चौधरी के नजदीकी गांव के रहने वाले बताए जा रहे है. पुलिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में अपराध में कमी का दावा,पुलिस ने सेफ सिटी अभियान के तहत 572 अपराधियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पुलिस जवान की फेसबुक ID हैक कर भांजे से 50 हजार की ठगी, हैरान कर देगा ठगी का तरीका