महेंद्रगढ़: जिले में बीती रात दो बदमाशों ने बाइक पर आकर एक व्यापारी के साथ मारपीट कर कैश से भरा बैग लूटने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी पवन कुमार मित्तल की हिम्मत के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए और उन्हें बाइक व बैग छोड़कर भागना पड़ा. पुलिस ने बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
शहर के समाजसेवी पवन कुमार मित्तल गोशाला के कोषाध्यक्ष हैं साथ ही उनकी दुकान व पेट्रोल पंप भी है. बीती रात पवन मित्तल दुकान बंद कर पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी ने अंधेरे में उन पर लाठी से हमला किया.
उनके पास हमेशा कैश का बैग होता है. इसलिए बदमाशों ने रविवार रात करीब नौ बजे पवन को घेर कर उन पर लाठी-डंडे से हमला किया. बदमाशों के मंसूबे भांपकर पवन ने हिम्मत जुटाई और उनका मुकाबला करते हुए शोर मचाया, और वहीं एक सब्जी वाले के पास दौड़ लगाकर पहुंच गए.
इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के चलते बदमाश अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित पवन ने बताया कि बाइक पर दो युवक आए थे. अंधेरे के कारण वे उनका चेहरा नहीं देख पाए. पुलिस ने देर रात ही मुकदमा दर्ज कर जब्त की गई बाइक के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत को गृह मंत्री विज का जवाब, बोले- टेस्ट भी होगा और वैक्सीनेशन भी