ETV Bharat / state

हृदय गति रुकने से दो जवानों की मृत्यु, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई - two army

मंगवार के दिन प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई, जब अमृतसर में तैनात नायब सूबेदार विरेन्द्र यादव की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सिलारपुर लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:16 AM IST

महेंद्रगढ़: भारतीय सेना की आर्टनरी विंग में तैनात गांव सिलारपुर निवासी नायब सूबेदार विरेन्द्र यादव की आचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अचानाक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई. बता दें की मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृव गांव लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ नायब सूबेदार को अंतिम विदाई दी गई.

सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

वहीं मंगलवार के दिन ही एक और ऐसी घटना सामने आई, जब निजामपुर के मारौली गांव के सैनिक राजेन्द्र शर्मा भी हृदय गति रुकने से पंचतत्व में विलीन हो गए. वे उतरप्रदेश के फतेहगढ़ में 14 राजपूत बटालियन में तैनात थे. उन्हें सोमवार को परेड के दौरान छाती में दर्द की शिकायत हुई. इस पर उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को दिवंगत सैनिक को उनके गांव मारौली में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

महेंद्रगढ़: भारतीय सेना की आर्टनरी विंग में तैनात गांव सिलारपुर निवासी नायब सूबेदार विरेन्द्र यादव की आचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अचानाक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई. बता दें की मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृव गांव लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ नायब सूबेदार को अंतिम विदाई दी गई.

सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

वहीं मंगलवार के दिन ही एक और ऐसी घटना सामने आई, जब निजामपुर के मारौली गांव के सैनिक राजेन्द्र शर्मा भी हृदय गति रुकने से पंचतत्व में विलीन हो गए. वे उतरप्रदेश के फतेहगढ़ में 14 राजपूत बटालियन में तैनात थे. उन्हें सोमवार को परेड के दौरान छाती में दर्द की शिकायत हुई. इस पर उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को दिवंगत सैनिक को उनके गांव मारौली में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Intro:सैनिक सम्मान के साथ नायब सूबेदार को दी अंतिम विदाई


नांगल चौधरी। भारतीय सेना की आर्टनरी विंग अमृतसर में तैनात नांगल चौधरी के गांव सिलारपुर निवासी नायब सूबेदार विरेन्द्र यादव पुत्र कुन्दन लाल का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सिलारपुर लाया गया। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। नायब सूबेदार विरेन्द्र यादव के पार्थिव शरीर पर पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, प्रमुख समाजसेवी डा गजेसिंह चौपड़ा व थाना इंचार्ज संतोष कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए। वहीं उनकी यूनिट से आए जवानों ने हवा में फॉयर कर उन्हें अंतिम सलामी दी। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र सहित दूर दराज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।




Body:जानकारी के अनुसार विरेन्द्र कुमार भारतीय सेना के आर्टनरी विंग में बतौर नायब सूबेदार पंजाब के अमृतसर में तैनात थे। सोमवार को अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। बताया जा रहा है कि इससे हृदय गति रूकने से उन्होंने अंतिम सांस ली। शहीद का पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह ही उनके पैतृक गांव सिलारपुर लाया गया। गांव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना मिलने के बाद गांव सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शहीद के घर पर एकत्रित हो गए, वहीं प्रशासन के अलावा नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, एचएमएल के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल दहिया, समाजसेवी डा. गजेसिंह चोपड़ा, पंचायत समिति चेयरमैन एशोसिएशन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, दयाराम यादव, हजारीलाल लम्बोरा, पूर्व उपचेयरमैन रोहताश रावत, उमेद शर्मा तोताहेड़ी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दिवंगत सूबेदार को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


Conclusion:सैनिक राजेन्द्र शर्मा का हृदय गति रूकने से निधन

निजामपुर के मारौली गांव के सैनिक राजेन्द्र शर्मा भी हृदय गति रूकने से पंचतत्व में विलीन हो गए। वे उतरप्रदेश के फतेहगढ़ में 14 राजपूत बटालियन में तैनात थे। उन्हें सोमवार को परेड के दौरान छाती में दर्द की शिकायत हुई। इस पर उन्हें इलाज के लिए आर्मी हास्पिटल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को दिवंगत सैनिक को उनके गांव मारौली में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.