ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ः 10वीं के छात्र ने खाटू श्याम के लिए छोड़ा घर - पंडित जी

नारनौल से 23 जुलाई को लापाता हुआ 10वीं का छात्र गुरुवार को अपने घर पहुंच गया. छात्र की मानें तो वो खाटू श्याम का दर्शन करना चाहता था इसलिए वो स्कूल न जाकर खाटू श्याम चला गया.

student
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:42 PM IST

महेंद्रगढ़: 23 जुलाई की सुबह अचानक लापता हुआ 10वीं कक्षा का छात्र गुरूवार को वापस अपने घर आ गया. छात्र के वापस आने पर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं बच्चे ने बताया कि वो कहां और क्यों गया था. छात्र ने बताया कि वो गर्मी की छुट्टियों से परिजनों से खाटू श्याम जाने के लिए कह रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

खाटू श्याम के किए दर्शन
उसने बताया कि उसे खाटू श्याम जाना था, तो उसने 23 की सुबह स्कूल न जाकर सीधे रेलवे स्टेशन गया और 10.15 बजे वाली ट्रेन से रींगस पहुंच गया, वो भी बिना टिकट लिए. रींगस उतरने के बाद वह 20 रुपये ऑटो का किराया देकर खाटू श्याम पहुंचा. जहां उसने भगवान के दर्शन किए और श्याम बगीची में चल रहे भंडारे में खाना खाया और रात भी वहीं गुजारी.

पुलिस पहुंची खाटू श्याम मंदिर
इसके बाद 24 जुलाई की देर शाम उसने श्याम बगीची के पंडित जी के फोन से अपने पिता दीपक को फोन कर सारी बात बताई. जिसके बाद उसके पिता पुलिस टीम को साथ लेकर खाटूश्याम पहुंचे और आज सुबह 5 बजे भविष्य को वापस लेकर आए.

महेंद्रगढ़: 23 जुलाई की सुबह अचानक लापता हुआ 10वीं कक्षा का छात्र गुरूवार को वापस अपने घर आ गया. छात्र के वापस आने पर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं बच्चे ने बताया कि वो कहां और क्यों गया था. छात्र ने बताया कि वो गर्मी की छुट्टियों से परिजनों से खाटू श्याम जाने के लिए कह रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

खाटू श्याम के किए दर्शन
उसने बताया कि उसे खाटू श्याम जाना था, तो उसने 23 की सुबह स्कूल न जाकर सीधे रेलवे स्टेशन गया और 10.15 बजे वाली ट्रेन से रींगस पहुंच गया, वो भी बिना टिकट लिए. रींगस उतरने के बाद वह 20 रुपये ऑटो का किराया देकर खाटू श्याम पहुंचा. जहां उसने भगवान के दर्शन किए और श्याम बगीची में चल रहे भंडारे में खाना खाया और रात भी वहीं गुजारी.

पुलिस पहुंची खाटू श्याम मंदिर
इसके बाद 24 जुलाई की देर शाम उसने श्याम बगीची के पंडित जी के फोन से अपने पिता दीपक को फोन कर सारी बात बताई. जिसके बाद उसके पिता पुलिस टीम को साथ लेकर खाटूश्याम पहुंचे और आज सुबह 5 बजे भविष्य को वापस लेकर आए.

Intro:नारनौल। 23 जुलाई की सुबह अचानक लापता हुए 10वीं कक्षा के छात्र के आज वापस घर आने पर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वही बच्चे ने बताया कि वो कहां और क्यों गया था। जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। अस्पताल चौकी पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


Body:जानकारी के अनुसार मालिटीबा मोहल्ला निवासी दीपक का बेटा भविष्य पास ही के सेंट जॉन पब्लिक स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। 23 जुलाई की सुबह भविष्य स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह स्कूल नही पहुंचा और देर शाम तक घर भी वापस नही लौटा। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो मालूम हुआ कि भविष्य स्कूल आया ही नहीं। ऐसे में आनन फानन में दीपक ने अस्पताल चौकी पुलिस को सारा मामला बताया और प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही अपने स्तर पर जितना हो सकता था भविष्य को खोजने का प्रयास किया। अचानक 24 जुलाई की देर शाम को एक अननोन नम्बर से दीपक के पास फोन आया, जो भविष्य ने ही किया था।


Conclusion:भविष्य से बात करने पर उसने बताया कि गर्मी की छुट्टियों से वह परिजनों से खाटू धाम जाने की कह रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उसने बताया कि उसे खाटूधाम जाना था, तो उसने 23 की सुबह स्कूल ना जाकर सीधे रेलवे स्टेशन जा पहुंचा और सवा 10 बजे वाली ट्रेन से रींगस पहुंच गया, वो भी बिना टिकट लिए। रींगस उतरने के बाद वह 20 रुपये टेम्पो का किराया देकर खाटूधाम पहुंचा। इस समय भविष्य के पास केवल 10 रुपये ही बचे थे। खाटूधाम पहुंचने पर उसने भगवान के दर्शन किये और श्याम बगीची में चल रहे भंडारे में खाना खाया और रात भी वहीं गुजारी। इसके बाद 24 जुलाई की देर शाम उसने श्याम बगीची के पंडित जी के फोन से अपने पिता दीपक को फोन कर सारी बात बताई। इसके बाद दीपक फौरन पुलिस टीम को साथ लेकर खाटूधाम पहुंचे और आज सुबह 5 बजे भविष्य को वापस लेकर आये।

बाईट: भविष्य और पिता दीपक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.