ETV Bharat / state

नारनौल: अब छात्राएं नहीं होंगी छेड़खानी की शिकार, धौलेड़ा रुट पर चलेगी स्पेशल बस

छात्राओं ने हरियाणा रोडवेज के जीएम को ज्ञापन सौंपकर अलग बस चलाने की मांग की थी. छात्राओं ने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:50 PM IST

नारनौल: अब छात्राएं नहीं होंगी छेड़खानी की शिकार, धौलेड़ा रुट पर चलेगी स्पेशल बस

महेंद्रगढ़: नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना सफर करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब इस रूट पर हरियाणा रोडवेज की तरफ से सुबह के वक्त स्पेशल बस चलाई जाएगी ताकि छात्राओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ने फिर अलापा महागठबंधन का राग, बोले- जेजेपी और इनेलो से हो गई बात

ईटीवी भारत की खबर का असर
दरअसल 30 जुलाई को ईटीवी भारत की ओर से ये मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. हमने बताया था कि नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना करीब 150 छात्राएं नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने जाती है. रूट पर सुबह एक ही रोडवेज बस नांगल चौधरी वाया धौलेड़ा होते हुए नारनौल आती है. इस बस में आवारा किस्म के युवक छात्राओं से बदतमीजी और छेड़छाड़ करते हैं.

धौलेड़ा रुट पर चलेगी स्पेशल बस

ये भी पढ़ें:बस में छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़कियों ने छोड़ी पढ़ाई, अलग से 'छात्रा रोडवेज बस' चलाने की मांग

छात्राओं ने की थी अलग बस चलाने की मांग
छात्राओं ने हरियाणा रोडवेज के जीएम को ज्ञापन सौंपकर अलग बस चलाने की मांग की थी. छात्राओं ने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है. छात्राओं की मांग को मानते हुए रोडवेज ने धौलेड़ा रूट पर लेडीज स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है.

महेंद्रगढ़: नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना सफर करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब इस रूट पर हरियाणा रोडवेज की तरफ से सुबह के वक्त स्पेशल बस चलाई जाएगी ताकि छात्राओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ने फिर अलापा महागठबंधन का राग, बोले- जेजेपी और इनेलो से हो गई बात

ईटीवी भारत की खबर का असर
दरअसल 30 जुलाई को ईटीवी भारत की ओर से ये मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. हमने बताया था कि नारनौल के धौलेड़ा रूट पर रोजाना करीब 150 छात्राएं नारनौल शहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने जाती है. रूट पर सुबह एक ही रोडवेज बस नांगल चौधरी वाया धौलेड़ा होते हुए नारनौल आती है. इस बस में आवारा किस्म के युवक छात्राओं से बदतमीजी और छेड़छाड़ करते हैं.

धौलेड़ा रुट पर चलेगी स्पेशल बस

ये भी पढ़ें:बस में छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़कियों ने छोड़ी पढ़ाई, अलग से 'छात्रा रोडवेज बस' चलाने की मांग

छात्राओं ने की थी अलग बस चलाने की मांग
छात्राओं ने हरियाणा रोडवेज के जीएम को ज्ञापन सौंपकर अलग बस चलाने की मांग की थी. छात्राओं ने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है. छात्राओं की मांग को मानते हुए रोडवेज ने धौलेड़ा रूट पर लेडीज स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है.

Intro:रोडवेज ने चलाई कॉलेज व स्कूल छात्राओं के लिए स्पेशल बस

सवारियों की अधिक संख्या व बसों की कमी के चलते छात्राओं को उठानी पड़ रही थी परेशानी

ईटीवी भारत ने उठाई थी छात्राओं की समस्या


नारनौल। धौलेड़ा रूट पर स्पेशल बस चलाए जाने पर गांवों से शहर आने वाली कॉलेज व स्कूल की छात्राओं ने राहत की सांस ली है। छात्राओं ने सोमवार को रोडवेज जीएम के नाम सीआई को ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि उन्हें गांव से शहर में कॉलेज व स्कूल आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस रूट पर कॉलेज व स्कूल के समय एक ही बस चलती थी। जिसमें अधिक भीड़ होने के कारण अक्सर शरारती युवक छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे। छात्रहित के इस गंभीर मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाने के बाद रोडवेज विभाग ने इन छात्राओं के लिए स्पेशल बस चला दी है। यह स्पेशल सुविधा मिलने से स्कूल/कॉलेज की छात्राएं अब स्कूल व घर समय पर पहुंचने लगी है।




Body:बता दे कि 31 जुलाई को ईटीवी भारत ने छात्राओं की इस समस्या को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नारनौल रोडवेज जीएम ने संज्ञान लेने हुए धौलेड़ा रूट पर छात्राओं लिए स्पेशल बस दौड़ा दी है। यह बस सुबह 8 बजे नारनौल से गांवों की ओर जाती है और 9 बजे छात्राओं को लेकर नारनौल आती है। इसके बाद दोपहर 2 बजे छात्राओं को छोड़ने धौलेड़ा रूट पर चक्कर लगा रही है। इस बस के चलने पर छात्रा पूजा, अंजू, मनीषा, पूजा कुमारी, रविना, बीना, ममता, प्रियंका, रेखा, रीना व वर्षा ने बताया कि 29 जुलाई से पहले भी उन्होंने ज्ञापन देकर बस चलाने की मांग की थी। परंतु तब उनकी मांग नहीं मानी गई। इस बार उनकी मांग पर जीएम राजीव नागपाल ने संज्ञान लिया। 


Conclusion:150 से अधिक छात्राएं आती है इस रूट से नारनौल पढ़ने

बता दें कि इस धौलेड़ा रूट पर अनेक गांवों से करीब 150 से अधिक छात्राएं स्कूल/कॉलेज में पढ़ने आती है। परंतु स्कूल/कॉलेज के समय पर एक बस ही चलाई जा रही थी। इस बस में सवारियों के बैठने के बाद छात्राओं को जगह नहीं मिल पा रही थी। जिससे छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। परंतु अब छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाने से कुछ राहत मिली है।

क्या कहते है सीआई

मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद तैयारी करके कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए धौलेड़ा रूट पर रोडवेज की स्पेशल बस चला दी गई है। यह बस छात्राओं को लेने के लिए सुबह आठ बजे बस स्टैण्ड से रवाना होती है और करीब 9 बजे छात्राओं को लेकर नारनौल वापस आती है। बसों की कमी के बावजूद भी लड़कियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खास बस चला दी है।

बाईट: सीआई सतीश कुमार, रोडवेज नारनौल।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.