सिरसा: जिले के कालांवाली हलके के गांव हस्सू का 'अनमोल' नामक भैंसा इन दिनों चर्चा में है. दरअसल इन दिनों राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में भैंसों की एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सिरसा के इस 'अनमोल' भैंसे ने भी मुख्य रूप से भाग लिया है. यह भैंसा दूसरे भैसों से बिलकुल अलग है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि अनमोल रोजाना दो हजार का ड्राई फ्रूट खा जाता है और उसके बाद उनकी एनर्जी और भी दुगुनी हो जाती है.
15 भैंसों की धूल जटाकर बना चैंपियन : राजस्थान के पुष्कर मेले में सिरसा निवासी जगतार सिंह का 8 साल का मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भैंसे की ऊंचाई 5 फिट 8 इंच है, जबकि 13 फिट लंबाई और 1500 किलो उसका वजन है. मेले में पहुंचे 15 भैंसों को पछाड़ कर वह अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियन बना है, जिन्हें मेले में राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे. इससे पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेले में कई अवार्ड ले चुका है.
अनमोल की देखभाल के लिए 4 लोग रहते हैं तैनात : भैंसे के मालिक गांव हस्सू निवासी जगतार सिंह ने बताया कि वे लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार से इसका टीका लेकर आए थे, जिसके बाद 2016 में भैंसे अनमोल ने जन्म लिया. भैंसे की देखभाल के लिए परिवार के सदस्य जुट गए. अनमोल 8 साल 2 महीने का हो गया है. उन्होंने बताया कि भैंसे का सीमन महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लोग ले जा चुके हैं. इसके सीमन से अब तक हजारों बच्चे हो चुके हैं. जगतार सिंह ने बताया कि अनमोल का पिता एम 29 है. भैंसे अनमोल पर रोजाना 2 हजार रुपए भोजन पर खर्चा आता है. भोजन में काजू, बादाम, मेवा, केले, सेब, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी दिया जाता है. इसकी देखभाल के लिए डबवाली के पास फुल्लों के चिकित्सक डॉ. रूप सिंह सहित 4 लोग लगे रहते हैं.
अनमोल को बेटे की तरह पालते है जगतार सिंह : उन्होंने बताया कि हर साल पुष्कर पशु मेले में भाग लेने के लिए वो आते हैं और अपने भैंसे अनमोल को यहां पर प्रदर्शित करते हैं. मेले के दौरान खरीदार भी आते हैं, लेकिन वे भैंसा बेचना नहीं चाहते. इसके चलते उनको बैरंग लौटना पड़ता है. जगतार ने बताया कि इस भैंसे का सीमन 250 रुपए में बेचा जाता है. इसके सीमन से हजारों बच्चे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह अनमोल को अपने बेटे के जैसा मानते हैं और यही वजह है कि वह इसे नहीं बेचेंगे. इस भैंसे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं और इसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. मालिक जगतार सिंह ने बताया कि उनके भैंसे की कीमत अभी तक 23 करोड़ रुपए लग चुकी है, लेकिन वह अपने इस भैंसे अनमोल को बेचना नहीं चाहते हैं.
भैंसा अनमोल ने हजारों लोगों को किया अपनी ओर आकर्षित : अजमेर जिले के पुष्कर में इन दिनों पशु मेला चल रहा है. एक से बढ़कर एक पशु अपनी पहचान बना रहे हैं. यहां लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए के घोड़े पुष्कर मेले में आए हैं तो वहीं इन्हीं के बीच पुष्कर मेले की रौनक बढ़ाने अनमोल नाम का भैंसा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस विशालकाय भैंसे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुष्कर पहुंच रहे हैं. भारी भरकम कद काठी की वजह से यह भैंसा मेले में आए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और पर्यटक इसके साथ सेल्फी व इसकी फोटो अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं. मेले में पहुंचे अन्य 15 भैंसो को पछाड़ कर अनमोल चैम्पियन बना है.
इसे भी पढ़ें : मिलिए पानीपत के भैंसा गोलू 2 से, लाखों में है महीने की कमाई, 23000 से अधिक बच्चों का है पिता