ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में है NDA उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का ससुराल, लोगों में खुशी का माहौल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का सतनाली गांव एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar) का ससुराल है. उनके ससुराल में खुशी का माहौल है.

nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar
nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:28 PM IST

नारनौल: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार (nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar) बनाया है. जिससे उनकी सुसराल में खुशी का माहौल है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का सतनाली गांव जगदीप धनखड़ का ससुराल है. राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव निवासी जगदीप धनखड़ का विवाह स्व. चौधरी होशियार सिंह और भगवती देवी की इकलौती पुत्री डॉक्टर सुदेश धनखड़ के साथ 1 फरवरी 1979 को महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली गांव में हुआ था.

चौधरी होशियार सिंह का परिवार हरियाणा गठन से पहले 1960 में राजस्थान के बुहाना तहसील के गांव झारोडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की सतनाली तहसील (satnali village mahendragarh) में आकर रहने लगा था. चौधरी होशियार सिंह का निधन 2007 में हुआ. जबकी उनकी पत्नी भगवती देवी का निधन 2016 में हुआ. चौधरी होशियार सिंह की चार संतानों में 3 बेटे व एक बेटी हैं. उनका बड़ा बेटा महिपाल सिंह सतनाली में रहता है तथा एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हो चुका है, उनका दूसरा बेटा सुशील बलवदा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर अधिवक्ता है.

उनकी बेटी डॉक्टर सुदेश धनखड़ तीसरे नंबर पर हैं. जिनका विवाह जगदीप धनखड़ से हुआ है. चौथे नंबर पर होशियार सिंह का पुत्र प्रवीण बलवदा राजस्थान उच्च न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता है. जगदीप धनखड़ का हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा से गहरा लगाव है. पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा जगदीप धनखड़ के ससुर स्व. चौधरी होशियार सिंह के माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परम शिष्य रहे हैं.

जगदीप धनखड़ के सबसे छोटे साले प्रवीण बलवदा ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हो रही है कि आज उनके बहनोई को भाजपा व एनडीए ने देश का उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी कहा कि वो अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय गुरु होशियार सिंह की पुत्री डॉक्टर सुदेश धनखड़ के पति जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

नारनौल: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार (nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar) बनाया है. जिससे उनकी सुसराल में खुशी का माहौल है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का सतनाली गांव जगदीप धनखड़ का ससुराल है. राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव निवासी जगदीप धनखड़ का विवाह स्व. चौधरी होशियार सिंह और भगवती देवी की इकलौती पुत्री डॉक्टर सुदेश धनखड़ के साथ 1 फरवरी 1979 को महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली गांव में हुआ था.

चौधरी होशियार सिंह का परिवार हरियाणा गठन से पहले 1960 में राजस्थान के बुहाना तहसील के गांव झारोडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की सतनाली तहसील (satnali village mahendragarh) में आकर रहने लगा था. चौधरी होशियार सिंह का निधन 2007 में हुआ. जबकी उनकी पत्नी भगवती देवी का निधन 2016 में हुआ. चौधरी होशियार सिंह की चार संतानों में 3 बेटे व एक बेटी हैं. उनका बड़ा बेटा महिपाल सिंह सतनाली में रहता है तथा एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हो चुका है, उनका दूसरा बेटा सुशील बलवदा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर अधिवक्ता है.

उनकी बेटी डॉक्टर सुदेश धनखड़ तीसरे नंबर पर हैं. जिनका विवाह जगदीप धनखड़ से हुआ है. चौथे नंबर पर होशियार सिंह का पुत्र प्रवीण बलवदा राजस्थान उच्च न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता है. जगदीप धनखड़ का हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा से गहरा लगाव है. पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा जगदीप धनखड़ के ससुर स्व. चौधरी होशियार सिंह के माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परम शिष्य रहे हैं.

जगदीप धनखड़ के सबसे छोटे साले प्रवीण बलवदा ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हो रही है कि आज उनके बहनोई को भाजपा व एनडीए ने देश का उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी कहा कि वो अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय गुरु होशियार सिंह की पुत्री डॉक्टर सुदेश धनखड़ के पति जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.