महेंद्रगढ़: नारनौल के पंचायत भवन में जन परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई. इसी दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और कृषि मंत्री जेपी दलाल के बीच तीखी नोकझोंक ( Ruckus in meeting of Agriculture Minister JP Dalal हुई. दोनों के बीच यह नोकझोंक एक तहसीलदार को सस्पेंड कराने की मांग पर हुई. बाद में कृषि मंत्री ने एक पुरानी जांच में दोषी पाए गए तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. जेपी दलाल ने डीसी को आदेश दिए कि अगर उस जांच में तहसीलदार दोषी है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
कैसे शुरू हुआ विवाद- बैठक में आए सभी 13 परिवाद सुनने के बाद कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच मुरारीपुर गांव का व्यक्ति शिकायत लेकर आया कि उसकी जमीन की इंतकाल करवाने के लिए वह कई साल से चक्कर काट रहा है. तहसीलदार बार- बार उससे दफ्तर के चक्कर लगवा रहा है लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि वह अधिकारियों या भाजपा नेताओं की भी नहीं सुनता.
इस पर मंत्री के पास बैठे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि नारनौल के तहसीलदार विकास से जनता पूरी परेशान है. तहसीलदार को सस्पेंड किया जाना चाहिए. जिला प्रधान द्वारा तहसीलदार को सस्पेंड करने की मांग जैसे ही उठी तो मीटिंग में मौजूद लोगों ने भी जोर-जोर से चिल्लाकर तहसीलदार को सस्पेंड करने की मांग मंत्री के सामने रखी. इस पर मंत्री ने कहा कि जुबानी जमा खर्च से कोई कार्यवाही नहीं होती. तहसीलदार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत लाओ. इतना सुनते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष आग बबूला हो गए.
राकेश शर्मा ने आक्रोश में कहा कि बार बार हम तहसीलदार को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं पर अगर आप हमारी बातें नहीं सुनेगे तो हम वाकउट कर रहे हैं. मीटिंग में मौजूद लोगों के आक्रोश को देखते कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने नारनौल के उपमंडल अधिकारी से तहसीलदार के खिलाफ चल रही जांच के बारे में पूछा. इस पर मंत्री जी के सवाल का जवाब देते हुए उप मंडल अधिकारी मनोज कुमार ने उन्हें बताया कि जांच के अंदर तहसीलदार दोषी पाया गया था. इतना सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फौरन तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. बता दें कि इससे पहले तहसीलदार के खिलाफ सोनीपत के एक मामले में धोखाधड़ी एवं अन्य मामलों के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है.