महेन्द्रगढ़: नारनौल के गांव रघुनाथपुरा डाकघर में इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने किया.
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि रघुनाथपुरा के बहुत ज्यादा ग्रामीण डाकघर से जुड़े हैं, इसलिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के बदलते स्वरुप में मोबाइल से बैंक की सुविधाएं आपके घर तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ऐप माध्यम से आप बैंक की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए चौहान ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि 250 रुपए में इस योजना के तहत खाता खोला जा सकता है. खाते में जमा की गई राशि बेटी की पढ़ाई या शादी के समय निकाली जा सकती है. इसलिए योजना के तहत खाता खुलवाकर लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उनका भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं.