महेंद्रगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री और महेंद्रगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी रामबिलास शर्मा को ग्रमीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली में उनका विरोध हुआ. लोगों ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिना कुछ बोले निकले रामबिलास शर्मा
वीडियो में देखा जा सकता है कि रामबिलास शर्मा एक जनसभा में है. उनके हाथों में माइक है. वो बोलना चाह रहे हैं. लेकिन जनता उनके खिलाफ नारेबाजी कर रही है और उन्हें बोलने नहीं दे रही है. आखिरकार वो बिना कुछ बोले जनसभा छोड़ कर चले जाते हैं.
ग्रामीणों का आरोप 5 सालों में नेताजी ने नहीं दिए दर्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि रामबिलास शर्मा पिछले 5 सालों में उनके बीच एक बार भी नहीं पहुंचे. जिससे नाराज हो कर नारेबाजी की गई. बता दें कि रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. उन्हें बीजेपी ने दोबारा इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है. वो बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री है और हरियाणा के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भी की बीजेपी नेताओं का विरोध हुआ था. इसके बावजूद भी बीजेपी ने हरियाणा लोकसभा की सभी 10 सोटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया है.
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा मतदान में केवल आठ दिनों का समय बचा है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें- JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, क्लर्क भर्ती परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग