ETV Bharat / state

'ऑन गवर्नमेंट डयूटी' लिखकर चला रहा जीप, 'लेडी सिंघम' ने धर दबोचा - महेंद्रगढ़

नारनौल पुलिस ने क्षेत्र में एक नया अभियान चलाया है, जिसके तहत अब जो लोग अपनी गाड़ियों पर ऑन गवर्नमेंट डयूटी, प्रेस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट और पुलिस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे उनकी गाड़ियों की खासतौर पर चैकिंग की जाएगी. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार शाम एक जीप पकड़ी और चैकिंग के दौरान पता चला कि इसके कोई कागज भी मौजूद नहीं

पुलिस ने पकड़ी लाल जीप
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 7:30 PM IST

महेंद्रगढ़: पुलिस यातायात टीम ने अपनी नाके बंदी में एक लाल रंग की जीप पकड़ी, जिस पर 'ऑन गवर्नमेंट डयूटी' लिखा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी रोक कर जब चैकिंग के दौरान गाड़ी के कागज मांगे तो चालक के पास ना तो गाड़ी के कागज मौजूद थे और न ही अपना लाइसेंस. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जीप को इंपाउंड कर लिया है.

बता दें पुलिस ने क्षेत्र में एक नया अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस की नजर अब ऐसी गाड़ियों पर होगी जिसपर लोगों ने ऑन गवर्नमेंट डयूटी, पुलिस, प्रेस या अन्य शब्दों का प्रयोग किया हुआ है. अकसर पुलिस ऐसी गाड़ियों को जांच के लिए नहीं रोकती, जिससे की लोगों ने इस बात का नाजायज फायदा लेना शुरु कर दिया है और खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जाता है.

क्या कहती हैं एसएचओ
एसएचओ वीणा राणा ने बताया कि प्रेस, पुलिस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट और ऑन गर्वनमेंट ड्यूटी जैसे अनेक शब्द अंकित किए हुए वाहन उन्हें आए दिन देखने को मिल रहे है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसे वाहनों को रूकवाकर जांच करेगी और ­झूठ निकलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

महेंद्रगढ़: पुलिस यातायात टीम ने अपनी नाके बंदी में एक लाल रंग की जीप पकड़ी, जिस पर 'ऑन गवर्नमेंट डयूटी' लिखा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी रोक कर जब चैकिंग के दौरान गाड़ी के कागज मांगे तो चालक के पास ना तो गाड़ी के कागज मौजूद थे और न ही अपना लाइसेंस. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जीप को इंपाउंड कर लिया है.

बता दें पुलिस ने क्षेत्र में एक नया अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस की नजर अब ऐसी गाड़ियों पर होगी जिसपर लोगों ने ऑन गवर्नमेंट डयूटी, पुलिस, प्रेस या अन्य शब्दों का प्रयोग किया हुआ है. अकसर पुलिस ऐसी गाड़ियों को जांच के लिए नहीं रोकती, जिससे की लोगों ने इस बात का नाजायज फायदा लेना शुरु कर दिया है और खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जाता है.

क्या कहती हैं एसएचओ
एसएचओ वीणा राणा ने बताया कि प्रेस, पुलिस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट और ऑन गर्वनमेंट ड्यूटी जैसे अनेक शब्द अंकित किए हुए वाहन उन्हें आए दिन देखने को मिल रहे है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसे वाहनों को रूकवाकर जांच करेगी और ­झूठ निकलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:आॅन गवर्नमेंट ड्यूटी’ लिखी बिना कागजात पकड़ी जीप, इंपाउंड

-यातायात प्रभारी वीणा राणा ने डीसी कैंप के बाहर जीप रूकवाकर की जांच, हुआ खुलासा


नारनौल। पुलिस यातायात टीम ने शुक्रवार लाल रंग की एक जीप पकड़ी है। इसके दस्तावेज जब चालक से मांगें गए तो एक भी कागजात नहीं दिखा पाया। यहां तक की लाइसेंस भी नहीं था। हैरानी की बात है कि इस गाड़ी के माथे पर ‘आॅन गर्वनमेंट ड्यूटी’ शब्द लिखा हुआ है। इसके पीछे कारण जाना तो चालक कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने इस जीप को इंपाउंड कर दिया है।

दरअसल, इन दिनों जिला में प्रेस, हरियाणा सरकार, आॅन गवर्नमेंट ड्यूटी, एडवोकेट, पुलिस जैसे शब्दों को दुपहिया व फॉरव्हीकल पर अक्सर देखा जा सकता है। यातायात पुलिस भी ऐसे वाहन के वाहनों को पकड़ने से हिचकिचाती है। इन शब्दों का प्रयोग कर नकली लोग असली का मौखुटा पहन यातायात पुलिस को चकमा दे रहे है। यह खेल कई वर्षों से निरंतर जारी है। अब ऐसे वाहनों पर पुलिस की टेढी नजर है। अगर कोई इन शब्दों को वाहन पर अंकित किए हुए है तो पुलिस गाड़ी को रूकवाकर जांच-पड़ताल करने का अभियान चलाने जा रही है।




Body:डीसी कैंप के पास पकड़ी जीप

यातायात प्रभारी वीणा राणा दोपहर को महेंद्रगढ़ रोड पर थी। डीसी कैंप के पास वाहन चालकों से दस्तावेजों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक लाल रंग की जीप आती दिखाई दी। इस जीप के माथे पर ‘आॅन गर्वनमेंट ड्यूटी’ लिखा देख एसएचओ ने चालक ने किस विभाग में ‘आॅन ड्यूटी’ है, पूछा। चालक सही जवाब देने की बजाय इधर-उधर की बात करने लगा। शक होने पर एसएचओ ने गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। हैरान की बात है कि चालक के पास गाड़ी से संबंधित एक भी दस्तावेज मौके पर नहीं मिला। यहां तक की चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था। बस फिर क्या था, एसएचओ ने जीप को इंपाउंड कर दिया।




Conclusion:क्या कहती है एसएचओ

एसएचओ वीणा राणा ने बताया कि प्रेस, पुलिस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट व आॅन गर्वनमेंट ड्यूटी जैसे अनेक शब्द अंकित किए हुए वाहन मिल रहे है। ऐसे वाहनों को रूकवाकर जांच की जाएगी। ­झूठ निकलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.