महेंद्रगढ़: जिला पुलिस ने बुधवार को एक अंतरराज्यीय चेन, पर्स और जेब तराश गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के लगभग 15 लोगों का पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ करने से ये बात साफ हो गई है कि इस गैंग के लोगों ने अनेक प्रदेशों में हुई घटनाओं के लगभग एक सौ मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज का बेबाक अंदाज, 'फैसले लेते वक्त नफा या नुकसान नहीं देखता'
गौरतलब है कि शहर के हुडा सेक्टर में 29 मई को एक महिला की सोने की चेन दो मोटरसाइकिल पर सवार युवक छीन कर भाग गए थे. इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी ने एफआईआर दर्ज कर उक्त मामला सीआईए को सौंपा था.
गैंग में महिलाएं भी शामिल
सीआईए पुलिस जांच के दौरान 26 जून को अटेली से दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिन्हें नारनौल कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ से ये बात सामने आई कि उनके साथ लगभग 15 लोगों की एक गैंग काम करती है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उनकी गैंग ने इस तरह की लगभग एक सौ वारदातों को अंजाम दे चुकी है. ये लोग विशेषकर मेलों और भीड़भाड़ वाली जगह मिलकर जाते थे और वहां पर महिलाओं की चेन झपटकर, जेब से पर्स निकाल कर या अन्य कीमती सामान लेकर भाग जाते थे. पकड़े गए आरोपी में राजू और मुकेश शामिल हैं. ये आरोपी बावरिया गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गैंग के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.