महेंद्रगढ़: नारनौल के ढाणी बाठोठा में भवानी पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक और आरोपित मोनू उर्फ पवन को पुलिस ने रात को गांव मोरूंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इससे तीन दिन पहले नांगल चौधरी पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले में प्रवीण निवासी मोहनपुर को गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान आरोपित प्रवीण ने अपने एक साथी मोनू उर्फ पवन निवासी मोहनपुर के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
चौंकाने वाली वारदातों का हुआ खुलासा
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को नारनौल निवासी मनीष मित्तल के ढाणी बाठोठा स्थित भवानी पेट्रोल पंप पर होंडा सिटी गाड़ी में आए 3-4 लड़कों ने 1700 रुपए का पेट्रोल डलवाया और फिर हथियार के बल पर 30 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने कड़ा संज्ञान लेकर एक टीम गठित की. जिसमें इंस्पेक्टर संतोष के साथ साइबर टीम को भी शामिल किया गया. इस टीम की मदद से वारदात में शामिल 2 आरोपियों को को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने अनेक कई चौंकाने वाली वारदातों का खुलासा किया.
आरोपियों के तार दिल्ली, राजस्थान और यूपी से जुड़े हुए
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बताया कि 5 जुलाई को अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर मानेसर के पास से गाड़ी मालिक को गोली मारकर होंडा सिटी गाड़ी लूटी, इसके बाद इस गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर सबसे पहले 7 जुलाई को मनीष मित्तल के पेट्रोल पम्प पर 30 हजार की लूट की. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद इन आरोपियों ने उसी रात सतनाली में शराब के ठेके पर कारिंदे के सिर में बोतल मारकर लूट को अंजाम दिया, फिर अगले ही दिन 8 जुलाई को इन आरोपियों ने राजस्थान के चिड़ावा गांव के पास इनोवा गाड़ी लूटने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए. इसके बाद उसी रात इन सभी आरोपियों ने चिड़ावा के पास गांव सलताना में हथियार के बल पर आई 20 गाड़ी लूट ली. इन आरोपियों के तार हरियाणा के अलावा दिल्ली, राजस्थान और यूपी से जुड़े हुए हैं.