महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी थाना पुलिस ने जुलाई माह में हथियार के बल पर हुई पेट्रोल पंप पर लूट में शामिल एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस इस लूट में शामिल अन्य आरोपियों और कार के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को विश्वास है कि आगे की जांच में और भी कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का बयान, 'अक्टूबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव'
क्या है मामला?
7 जुलाई को उमेश मित्तल के पेट्रोल पंप पर होंडा सिटी गाड़ी में 3-4 युवक आये और 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दो फायर भी किए थे जिसमें कर्मचारी सतीश बाल बाल बचा था.
इसके बाद पंप मालिक की शिकायत पर थाना नांगल चौधरी में लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इन आरोपियों में से एक आरोपी पवन उर्फ मोनू की पहचान हो गई. जिसे कल शाम मांदी गांव के पास से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है.