ETV Bharat / state

नारनौल: पीएचसी छिलरो एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने वाला जिले का पहला पीएचसी

पीएचसी छिलरो जिले में पहला पीएचसी है जिसने एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट हासिल किया है. भारत सरकार की तरफ से आई टीम ने निरीक्षण किया था.

पीएचसी छिलरो जिले में पहला पीएचसी
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:30 AM IST

नारनौल: निजामपुर खण्ड के गांव छिलरो की सीमा में स्थित पीएचसी की हालातों को लेकर बीते 10 और 11 जून को भारत सरकार नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस (एनक्यूएएस) की तरफ से आई टीम निरीक्षण कर रही थी. जहां टीम ने पीएचसी छिलरो को 100 अंकों में से 89.88 अंक दिए. साथ ही टीम ने अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दिया. जंहा पीएचसी छिलरो जिले में पहला पीएचसी है. जिसने एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट हासिल किया है. इसको लेकर अब पीएचसी छिलरो को हरियाणा सरकार के साथ केंद्र सराकर की तरफ से भी अलग से बजट मिलेगा.

पीएचसी छिलरो एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने वाला जिले का पहला पीएचसी,देखें विडियो

नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की ओर से बेहतर स्वास्थ्य की छंटनी के लिए एनएचएम डॉक्टरों की टीम में डॉ. रणजीत कलकता व डॉ. रजनीश बिहार से आकर लगातार दो दिन तक पीएचसी का गहन निरीक्षण किया था. जंहा उन्होंने पीएचसी को 100 अंको में से 89.88 अंक दिए और रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई. पीएचसी छिलरों को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट जारी किया गया.

क्या है पीएचसी में सुविधाएं
जानकारी के अनुसार पीएचसी में उपचार सुविधा होने के पश्चात अभी तक करीब 150 से 200 मरीज की ओपीडी का रिकॉर्ड दर्ज है. जोकि जिले में सर्वाधिक है. इसमें सबसे बड़ा योगदान पीएचसी स्टाफ के साथ पीएचसी में बैठे चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार, दंत चिक्तिसक डॉ. रितिका व तत्कालिन सीएमओ डॉ. अशोक का मुख्य योगदान रहा है. इस पीएचसी में आज तक पांच डिलीवरी भी करवाई जा चुकी है.

सुविधाओं के तौर पर पीएचसी में लेबर रूम, लैब सुविधा, आंख जांच, बलगम जांच, फैमिली प्लानिंग, क्रैश कार्ड, सक्शन मशीन, सीसीटीवी कैमरा, हर्बल गार्डन, बायोमडिकल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम, ड्रिप सिंचाई बगीचा, वाटर टैंक, कार पार्किंग, वॉटर कूलर, बेबी केयर, ओआरटी सेंटर, ईसीजी मशीन, रेडियंट वॉर्मर, ऑक्सीजन व एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ 236 तरह की दवाइयां भी उपलब्ध हैं. वहीं स्टॉफ में एक मेडिकल ऑफिसर, एक दंत चिकित्सक, 4 स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टैक्नीशियन, एक मेल वर्कर, एक ईएमटी, एक एलएचबी, दो चालक और स्वीपर कार्यरत हैं.

नारनौल: निजामपुर खण्ड के गांव छिलरो की सीमा में स्थित पीएचसी की हालातों को लेकर बीते 10 और 11 जून को भारत सरकार नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस (एनक्यूएएस) की तरफ से आई टीम निरीक्षण कर रही थी. जहां टीम ने पीएचसी छिलरो को 100 अंकों में से 89.88 अंक दिए. साथ ही टीम ने अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दिया. जंहा पीएचसी छिलरो जिले में पहला पीएचसी है. जिसने एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट हासिल किया है. इसको लेकर अब पीएचसी छिलरो को हरियाणा सरकार के साथ केंद्र सराकर की तरफ से भी अलग से बजट मिलेगा.

पीएचसी छिलरो एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने वाला जिले का पहला पीएचसी,देखें विडियो

नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की ओर से बेहतर स्वास्थ्य की छंटनी के लिए एनएचएम डॉक्टरों की टीम में डॉ. रणजीत कलकता व डॉ. रजनीश बिहार से आकर लगातार दो दिन तक पीएचसी का गहन निरीक्षण किया था. जंहा उन्होंने पीएचसी को 100 अंको में से 89.88 अंक दिए और रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई. पीएचसी छिलरों को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट जारी किया गया.

क्या है पीएचसी में सुविधाएं
जानकारी के अनुसार पीएचसी में उपचार सुविधा होने के पश्चात अभी तक करीब 150 से 200 मरीज की ओपीडी का रिकॉर्ड दर्ज है. जोकि जिले में सर्वाधिक है. इसमें सबसे बड़ा योगदान पीएचसी स्टाफ के साथ पीएचसी में बैठे चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार, दंत चिक्तिसक डॉ. रितिका व तत्कालिन सीएमओ डॉ. अशोक का मुख्य योगदान रहा है. इस पीएचसी में आज तक पांच डिलीवरी भी करवाई जा चुकी है.

सुविधाओं के तौर पर पीएचसी में लेबर रूम, लैब सुविधा, आंख जांच, बलगम जांच, फैमिली प्लानिंग, क्रैश कार्ड, सक्शन मशीन, सीसीटीवी कैमरा, हर्बल गार्डन, बायोमडिकल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम, ड्रिप सिंचाई बगीचा, वाटर टैंक, कार पार्किंग, वॉटर कूलर, बेबी केयर, ओआरटी सेंटर, ईसीजी मशीन, रेडियंट वॉर्मर, ऑक्सीजन व एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ 236 तरह की दवाइयां भी उपलब्ध हैं. वहीं स्टॉफ में एक मेडिकल ऑफिसर, एक दंत चिकित्सक, 4 स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टैक्नीशियन, एक मेल वर्कर, एक ईएमटी, एक एलएचबी, दो चालक और स्वीपर कार्यरत हैं.

Intro:पीएचसी छिलरो को मिला एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट


जिले में मुकाम हासिल करने वाला मात्र एक पहला पीएचसी


सेंट्रल से मिलेगा अतिरिक्त बजट


आधुनिक चिकित्सा सुविधा के साथ साथ डिलीवरी केंद्र, सीसीटीवी कैमरा व एंबुलेंश गाड़ी भी उपल्बध


भारत सरकार की तरफ से आई टीम ने किया था निरीक्षण


नारनौल। निजामपुर खण्ड के गांव छिलरो की सीमा में स्थित पीएचसी की हालातों को लेकर बीते 10 व 11 जून को भारत सरकार नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस (एनक्यूएएस) की तरफ से आई टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था। जंहा टीम के द्वारा पीएचसी छिलरो को 100 अंको में से 89.88 अंक दिए गए साथ ही टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी गई। जंहा पीएचसी छिलरो जिले में पहला पीएचसी है जिसने एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट हासिल किया है। इसको लेकर अब पीएचसी छिलरो को हरियाणा सरकार के साथ केंद्र सराकर की तरफ से भी अलग से बटज मिलने लगेगा। 




Body:जानकारी के अनुसार 10 व 11 जून को भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की ओर से बेहतर स्वास्थ्य की छटनी के लिए एनएचएम डॉक्टरों की टीम में डॉ. रणजीत कलकता व डॉ. रजनीश बिहार से आकर लगातार दो दिन तक पीएचसी का गहन निरीक्षण किया था। जंहा उनके द्वारा पीएचसी को 100 अंको में से 89.88 अंक देते हुए इसकी रिर्पोट केंद्र सरकार को सौपी गई। तत्पशचात पीएचसी छिलरों को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट जारी किया गया।




Conclusion:
क्या है पीएचसी में सुविधाए


जानकारी के अनुसार पीएचसी में उपचार सुविधा होने के पश्चात अभी तक करीब 150 से 200 मरीज की ओपीडी का रिकार्ड दर्ज है। जोकि जिले में सर्वाधिक है। इसमें सबसे बड़ा योगदान पीएचसी स्टॉफ के साथ पीएचसी में बैठे चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार, दंत चिक्तिसक डॉ. रितिका व तत्कालिन सीएमओ डॉ. अशोक का मुख्य योगदान रहा है। जंहा चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पीएचसी में पंहुचने वाले हर एक मरीज का शांतिपूर्वक उपचार के साथ मरीज की संतुष्टि भी की जाती है। वही इस पीएचसी में आज तक पांच डिलीवरी भी करवाई जा चुकी है। सुविधाओ के तौर पर पीएचसी में लेबर रूम, लैब सुविधा, आंख जांच, बलगम जांच, फैमिली प्लानिंग, क्रैश कार्ड, सक्शन मशीन, सीसीटीवी कैमरा, हर्बल गार्डन, बायोमडिकल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम, ड्रिप सिंचाई बगीचा, डयूबल वाटर टैंक, कार पार्किंग, वॉटर कूलर, बेबी केयर, ओआरटी सैंटर, इसीजी मशीन, रेडियंट वारमर, ऑक्सीजन व एंबुलेंश की उपलब्धता के साथ साथ 236 तरह की दवाइया भी उपलब्ध है। वही स्टॉफ में एक मेडिकल आफिसर, एक दंत चिकित्सक, 4 स्टॉफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टैक्निश्यिन, एक मेल वर्कर, एक इएमटी, एक एलएचबी, दो चालक व स्वीपर कार्यरत है।

बाईट: सीएमओ संतलाल वर्मा, सिविल अस्पताल, नारनौल।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.