ETV Bharat / state

जानकारीः पीजी कॉलेज नारनौल में अभी भी ले सकते हैं एडमिशन, जानिए कैसे

रिक्त सीटों को भरने के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है. पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद विद्यार्थी 100 रुपए लेट फीस के साथ 24 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 7:26 PM IST

पीजी कॉलेज में सीटों से दो गुना आए थे आवेदन

नारनौल: पीजी कॉलेज नारनौल में स्वीकृत विभिन्न संकाय की 1540 सीटों पर प्रवेश के लिए 3244 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे लेकिन कॉलेज की 609 सीटें अभी भी खाली रह गई हैं. जिसे भरने के लिए कॅालेज प्रशासन ने फिर से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवेदन प्रक्रिया के दौरान बीए व बीएससी मेडिकल संकाय में दाखिले के लिए कॉलेज में स्वीकृत सीटों से दो गुणा विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. जबकि बीएससी नॉन मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों से तीन गुणा आवेदन विद्यार्थियों ने किए थे. इसके बाद भी कॉलेज में तीनों संकाय की सीटें खाली रह गई.

रिक्त सीटों को भरने के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है. पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद विद्यार्थी 100 रुपए लेट फीस के साथ 24 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.

यूजी कोर्स में सीटों का विवरण

कोर्स कुल सीट भरी गई सीट खाली सीटें कुल आवेदन
बी.ए 660 367 293 1342
बी.कॉम 240 83 157 255
बीएससी मेडिकल 160 115 45 389
नॉन मेडिकल 360 289 71 969
बीबीए 40 20 20 72
बीसीए 40 27 13 98

नारनौल: पीजी कॉलेज नारनौल में स्वीकृत विभिन्न संकाय की 1540 सीटों पर प्रवेश के लिए 3244 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे लेकिन कॉलेज की 609 सीटें अभी भी खाली रह गई हैं. जिसे भरने के लिए कॅालेज प्रशासन ने फिर से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवेदन प्रक्रिया के दौरान बीए व बीएससी मेडिकल संकाय में दाखिले के लिए कॉलेज में स्वीकृत सीटों से दो गुणा विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. जबकि बीएससी नॉन मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों से तीन गुणा आवेदन विद्यार्थियों ने किए थे. इसके बाद भी कॉलेज में तीनों संकाय की सीटें खाली रह गई.

रिक्त सीटों को भरने के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है. पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद विद्यार्थी 100 रुपए लेट फीस के साथ 24 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.

यूजी कोर्स में सीटों का विवरण

कोर्स कुल सीट भरी गई सीट खाली सीटें कुल आवेदन
बी.ए 660 367 293 1342
बी.कॉम 240 83 157 255
बीएससी मेडिकल 160 115 45 389
नॉन मेडिकल 360 289 71 969
बीबीए 40 20 20 72
बीसीए 40 27 13 98
Intro:पीजी कॉलेज में सीटों से दो गुणा की गए थे आवेदन, फिर भी सीटें रह गई खाली

पोर्टल किया दोबारा से ओपन, 22 तक कर सकते है आॅनलाइन आवेदन

24 तक ले सकते है लेट फीस के साथ एडमिशन


नारनौल। पीजी कॉलेज नारनौल में स्वीकृत विभिन्न संकाय की 1540 सीटों पर प्रवेश के लिए 3244 छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन किए थे। परंतु इसके बाद भी कॉलेज में विभिन्न संकाय की 609 सीटें खाली रह गई है। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 22 जुलाई तक पोर्टल ओपन कर दिया गया है। जिसके तहत विद्यार्थी आॅनलाइन आवेदन करके 24 जुलाई तक लेट फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकते है।

बता दे कि कॉलेजों में 8 से 28 जून प्रदेश के लिए आॅनलाइन आवेदन किए गए थे। इस बार केवल दो मेरिट लिस्ट ही जारी की जानी थी। जिसके तहत 2 जुलाई को प्रथम मेरिट व 9 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी की गई थी। सीटें रिक्त रहने पर वेटिंग लिस्ट जारी की गई। परंतु इसके बाद भी कॉलेज विभिन्न संकाय की सीटें खाली रह गए। जिस पर विद्यार्थियों को कोर्स व सब्जेक्ट्स बदलने का मौका दिया गया। परंतु इसके बाद भी सीटें नहीं भरी जा सकी। जिसके बाद अब रिक्त सीटों को भरने के लिए एक बार फिर से 22 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है। दाखिले से वंचित विद्यार्थी 22 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन कर 24 जुलाई तक लेट फीस जमा करवाकर प्रवेश ले सकते है। 




Body:बीए व बीएससी मेडिकल में सीटों से गुणा व नॉन मेडिकल तीन गुणा आवेदन फिर भी सीटें रह गई खाली

अवेदन प्रक्रिया के दौरान बीए व बीएससी मेडिकल संकाय में दाखिले के लिए कॉलेज में स्वीकृत सीटों से दो गुणा विद्यार्थियों ने आॅनलाइन आवेदन किए थे। जबकि बीएससी नॉन मेडिकल के लिए स्वीकृत सीटों से तीन गुणा आवेदन विद्यार्थियों ने किए थे। इसके बाद भी कॉलेज में तीनों संकाय की सीटें खाली रह गई। पीजी कॉलेज में बीए की स्वीकृत 660 सीटों के लिए 1342 छात्र-छात्राओं, बीएससी मेडिकल की 160 सीट के लिए 389 व बीएससी नॉन मेडिकल की 360 सीटों पर प्रवेश के लिए 969 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। परंतु इसके बाद भी बीए की 293 सीट, बीएससी नॉन मेडिकल की 71 व मेडिकल की 45 सीटें खाली रह गई।




Conclusion:यूजी कोर्स में सीटों का विवरण

संकाय                  कुल सीट          भरी गई सीट          खाली सीटें                  कुल आवेदन

बीए                   660          367                   293                   1342

बीकॉम                   240          83                   157                   255

बीएससी मेडि.160          115                   45                   389

नॉन मेडिकल 360          289                   71                   969

बीएएसी सीएस 40          30                   10                   119

बीबीए                   40          20                   20                   72

बीसीए                   40          27                   13                   98

लेट फीस के साथ 24 तक ले सकते है एडमिशन

रिक्त सीटों को भरने के लिए पोर्टल ओपन कर दिया गया है। पीजी कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 22 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। आॅनलादन आवेदन के बाद विद्यार्थी 100 रुपए लेट फीस के साथ 24 जुलाई तक एडमिशन ले सकते है।

बाईट: NN Yadav, प्रिंसिपल पीजी कॉलेज, नारनौल।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.