महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अपराध का मामले (firing in Mahendragarh district) आए दिन सामने आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से महेंद्रगढ़ में गोलीबारी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में बर्गर खाते समय 6 से 7 लोगों ने एक युवक पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. युवक सोनू पुत्र हनुमान सिंह निवासी गोमला का बताया जा रहा है.
घटना शाम लगभग शाम 6 बजे की बताई जा रही है. गोली लगने से घायल युवक को फौरन कनीना उपनागरिक अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, गोलीबारी के पीछे पिछले दिनों हुई आपसी कहासुनी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश