ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध अवस्था में मिला नवविवाहिता का शव

नारनौल की एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:02 PM IST

जांच में जुटी पुलिस

महेंद्रगढ़: नारनौल गांव हुड़िना में संग्दिध परिस्थितियों साढ़े 18 साल की विवाहिता का शव मिला. विवाहिता के ससुराल पक्ष ने का कहना है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. वहीं मायका पक्ष का कहना है कि दहेज के लिए जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की गई है.

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मायका पक्ष के बयान पर सास, ससुर, पति और ननद के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी और 120बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पूजा का विवाह 10 फरवरी 2019 को जिला नारनौल के गांव हुड़िना निवासी कमलजीत पुत्र रोहताश के साथ धूमधाम से हुआ था. परंतु शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा के ससुराल वाले मायके से दहेज की मांग करने लगे. जिसकी सूचना पूजा ने फोन पर दी. इसके बाद उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. कई बार उनको पैसे भी दिए.

महेंद्रगढ़: नारनौल गांव हुड़िना में संग्दिध परिस्थितियों साढ़े 18 साल की विवाहिता का शव मिला. विवाहिता के ससुराल पक्ष ने का कहना है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. वहीं मायका पक्ष का कहना है कि दहेज के लिए जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की गई है.

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मायका पक्ष के बयान पर सास, ससुर, पति और ननद के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी और 120बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पूजा का विवाह 10 फरवरी 2019 को जिला नारनौल के गांव हुड़िना निवासी कमलजीत पुत्र रोहताश के साथ धूमधाम से हुआ था. परंतु शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा के ससुराल वाले मायके से दहेज की मांग करने लगे. जिसकी सूचना पूजा ने फोन पर दी. इसके बाद उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. कई बार उनको पैसे भी दिए.

Intro:नारनौल। गांव हुडिना मेेंं वीरवार की देर रात संग्दिध परिस्थितियों साढे 18 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के ससुराल पक्ष का कहना है कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने महिला की मौत हुई है। जबकि मायका पक्ष आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए जबरन उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद नागरिक अस्पताल में शव का चिकित्सक बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मायका पक्ष के बयान पर सास, ससुर, पति व ननद के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी व 120बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Body:मृतका के पिता जिला रेवाड़ी के गांव लादुवास अहीर निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपनी बेटी पूजा यादव का विवाह 10 फरवरी 2019 को जिला नारनौल के गांव हुडिना निवासी कमलजीत पुत्र रोहताश के साथ धूमधाम से किया था। बेटी की शादी में उसने अपनी हैसियत अधिक रुपए खर्च करके दान-दहेज देकर बेटी को खुशी-खुशी ससुराल के लिए विदा कर दिया था। परंतु शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा के ससुराल वाले मायके से ओर दहेज लाने की मांग करने लगे। जिसकी सूचना पूजा ने फोन पर दी। इसके बाद उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। परंतु उन पर समझाने का कोई असर नहीं हुआ। धीरे-धीरे ससुराल पक्ष का दबाव पूजा पर बढ़ता गया। पूजा को मानसिक व शारीरिक तौर प्रताड़ित किया जाना लगा। इस पर उन्होंने बेटी की खुशी के लिए एक लाख रुपए ससुुराल पक्ष को दिए। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। परंतु के बाद ससुराल पक्ष के लोग दोबारा रुपए की मांग करने लगे। जिसकी सूचना पूजा उन्हें समय-समय पर देती रहती थी। परंतु उन्होंने ससुराल पक्ष को ओर रुपए देने में असमर्थता जताई।


Conclusion:इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग पूजा के साथ मारपीट करने लगे। पूजा ने लादुवास जाकर उन्हें सारी जानकारी दी तथा बताया कि दहेज ने देने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारने की बात कहते है। इसके बाबूजद बेटी को समझाकर वापिस ससुराल भेज दिया। इसके बाद 25 जून को पूजा के ससुर रोहताश ने रेवाड़ी आकर फिर से दहेज की मांग की। परंतु दहेज न देने पर 26 जून को पूजा की सास ने फोन करके तुरंत 25 हजार रुपए लेकर आने की बात कही तथा रुपए न लाने पर अंजाम बुरा होने की बात कहीं। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने 27 जून की रात को सोची समझी साजिश के तहत जहर देकर पूजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद रात को कमलजीत के जीजा दिनेश ने फोन करके उसे बताया कि पूजा बीमार है। इसके बाद पूजा के ससुर रोहताश फोन करके बताया कि हमनें पूजा का जो अंजाम करना था वो कर दिया। इसके बाद वे देर रात हुडिना पहुंचे और पूजा को लेकर नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

बाईट: मृतका का पिता।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.