ETV Bharat / state

कृष्णावती नदी में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा - mahendergarh news

नारनौल के कृष्णावती नदी क्षेत्र में खनन माफियाओं को पुलिस ने पकड़ा है. माफियाओं के पास से पोकलैंड मशीन भी बरामद हुई है.

mining department raids on illegal mining in krishnavati river area in mahendergarh
कृष्णावती नदी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:08 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला नारनौल के गांव मांदी की कृष्णावती नदी क्षेत्र का है. जहां डंपरों और पोकलैंड मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना पाकर नारनौल पुलिस मौके पर पहुंची अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया. इस संबंध में खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कृष्णावती नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है.

कृष्णावती नदी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

मामले की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि नदी क्षेत्र में पोकलैंड मशीन और डंपरों की मदद से अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोकलैंड मशीनों को जब्त कर लिया.

पुलिस ने जब्त की पोकलैंड मशीन

वहीं सदर थाना प्रभारी सत्यनाराणय सिंह ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी थी कि मांदी गांव के पास नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और पोकलैंड मशीन को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: करनाल: इंद्री में गौचरान भूमि पर चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि ये अगर जुर्माना दे देते हैं तो ठीक हैं. नहीं तो इनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सड़क पर अवैध खनन खड़ा करता है कई सवाल

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ जिले में बड़े स्तर पर अवैध माइनिंग का काला कारोबार किया जाता है. नारनौल की मुख्य सड़क पर हो रहे इस खनन को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं कि आखिर जिला प्रशासन क्या कर रहा है. जबकि ये तो मुख्य सड़क है, जो दिन भर चालू रहता है.

इससे पहले भी खनन विभाग की टीम ने नांगल चौधरी के पास गंगुताना पहाड़ी में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को काबू किया था. हालांकि खनन माफिया खनन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: खनन विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को किया जब्त

महेंद्रगढ़: नारनौल में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला नारनौल के गांव मांदी की कृष्णावती नदी क्षेत्र का है. जहां डंपरों और पोकलैंड मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

मामले की सूचना पाकर नारनौल पुलिस मौके पर पहुंची अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया. इस संबंध में खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कृष्णावती नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है.

कृष्णावती नदी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

मामले की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि नदी क्षेत्र में पोकलैंड मशीन और डंपरों की मदद से अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोकलैंड मशीनों को जब्त कर लिया.

पुलिस ने जब्त की पोकलैंड मशीन

वहीं सदर थाना प्रभारी सत्यनाराणय सिंह ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी थी कि मांदी गांव के पास नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और पोकलैंड मशीन को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: करनाल: इंद्री में गौचरान भूमि पर चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि ये अगर जुर्माना दे देते हैं तो ठीक हैं. नहीं तो इनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सड़क पर अवैध खनन खड़ा करता है कई सवाल

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ जिले में बड़े स्तर पर अवैध माइनिंग का काला कारोबार किया जाता है. नारनौल की मुख्य सड़क पर हो रहे इस खनन को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं कि आखिर जिला प्रशासन क्या कर रहा है. जबकि ये तो मुख्य सड़क है, जो दिन भर चालू रहता है.

इससे पहले भी खनन विभाग की टीम ने नांगल चौधरी के पास गंगुताना पहाड़ी में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को काबू किया था. हालांकि खनन माफिया खनन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए थे.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: खनन विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर को किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.