महेंद्रगढ़: जिले के एक किराना व्यापारी से नीरज बवाना गैंग (Gangster Neeraj Bawana) के नाम पर फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. रविवार देर रात व्यापारी के शिकायत देने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फाेन आया था उसकी पहचान करके फिरौती मांगने वाले व्यक्ति के घर छापेमारी भी की, लेकिन तब तक आराेपी घर से फरार हो गया था. सोमवार को भी पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की और आखिरकार आरोपी पकड़ा गया.
पीड़ित व्यापारी विमल कुमार ने रविवार देर शाम पुलिस काे दी शिकायत में बताया था कि उनकी सब्जी मंडी के सामने मेन मार्केट में किराना की दुकान है. 27 जून की सुबह उनके माेबाइल पर एक अनजान नंबर से काल आया था. फोन करने वाले ने अपने आपको नीरज बवाना गैंग का सरगना बताते हुए धमकी दी और पचास लाख रुपये की डिमांड की. उसने कहा कि रुपये नहीं दिए तो बाप-बेटे को जान से मार देंगे. जब वह गाली देने लगा ताे व्यापारी ने डरकर फोन काट दिया.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर मांग रहे थे फिरौती, जांच में चौंकाने वाला खुलासा
लगातार फोन करके दी गई धमकी
आरोपी ने फिर दो बार फोन किया, लेकिन व्यापारी ने फोन नहीं उठाया. इस पर उसने दूसरे नंबर पर फोन किया. जिसे व्यपारी के भाई ने उठाया. उसको भी आरोपी ने पचास लाख रुपये तैयार कर लेने को कहा. आरोपी ने इसके बाद कई बार फोन किया और धमकी दी. फिर पीड़ित ने फिरौती मांगने वाले की रिकार्डिंग पुलिस काे दी. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कल देर रात आरोपी को दौंगड़ा कलावाड़ी के पास गिरफ्तार से किया है.
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन निवासी गांव ऊची भांडोर के रूप में हुई है. एसएचओ अजयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा और उसका पुलिस रिमांड लिया जायेगा. रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ कर सारी जानकारी निकाली जाएगी.
कौन है नीरज बवाना?
दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम किसी खौफ से कम नहीं है. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है. नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. नीरज बवाना इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जेल में बंद नीरज बवाना जेल के अंदर से ही अपने गैंग को चला रहा है.
इतना ही नहीं नीरज के गुर्गे उसका पूरा सोशल मीडिया भी संभालते हैं. नीरज के सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं. नीरज पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. नीरज की गैंग में दिल्ली के लड़कों को अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बदमाश शामिल हैं. जो लूट, डकैती, जबरन उगाही और कत्ल के मामलों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने फिल्मी कहानी गढ़ कर डाली मां की हत्या, बहन को शव दिखाए बिना जलाया