महेंद्रगढ़: हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले विकास शर्मा ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. महेंद्रगढ़ में गांव राता कलां निवासी विकास शर्मा भारतीय वायु सेना में तैनात थे. विकास शर्मा मध्यप्रदेश में ताप्ती नदी में अपने साथी को बचाते समय नदी में गिरकर शहीद हो गए. रविवार को शहीद विकास शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राता कलां पहुंचा. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद विकास शर्मा अविवाहित था. शहीद विकास शर्मा को उनके पिता विष्णु शर्मा ने मुखाग्नि दी. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र व तीन बहनों का इकलौता भाई था. शहीद के अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. जहां नम आंखों से शहीद विकास को अंतिम विदाई दी. उस दौरान पूरा गांव भारत माता की जय के नारों से सज गया. गांव राता कलां निवासी विकास शर्मा भारतीय वायु सेना में आमला भोपाल में कार्यरत थे. उनकी नियुक्ति 2019 के बैच में हुई थी.
अपने दोस्तों के साथ वह गत दिवस ताप्ती नदी को देखने के लिए गए थे. उनका एक दोस्त जो भरतपुर का रहने वाला था, पैर फिसलने से नदी में गिर गया. दोस्त को बचाने के लिए विकास शर्मा ने काफी कोशिश की. लेकिन वह न तो खुद बच पाए और न ही अपने दोस्त को बचाने में सफल हो सके. विकास की शहादत से राता गांव कलां में मातम पसरा हुआ है. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो गांव व आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद
शहीद विकास शर्मा के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंची भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने तीन राउंड फायर कर अंतिम सलामी दी. परिजनों ने बताया कि विकास शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहता था. उन्होंने कहा कि वह उनका एकमात्र सहारा था. विकास के पिता खेती का काम करते हैं और माता घर संभालती हैं. अंतिम संस्कार के समय खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी नवदीप, पूर्व विधायक नरेश यादव व पूर्व विधायक अनीता भी मौजूद रहे.