ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: 7-स्टार विलेज स्कीम के तहत महेंद्रगढ़ रहा तासरे स्थान पर - गांव को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

7- स्टार विलेज स्कीम के तहत हुए सर्वे में महेंद्रगढ़ जिला तासरे स्थान पर रहा. जिले के 346 गांवों में से 95 गांव एसे रहे जिन्हें शून्य स्टार मिले. अम्बाला जिला रहा पहले स्थान पर.

जिले के 346 गांवों में से 95 गांव एसे रहे जिन्हें शून्य स्टार मिले
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 9:05 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा में 26 जनवरी 2019 को 7- स्टार विलेज स्कीम लांच की गई थी. इस स्कीम के तहत 7 प्वाइंट को लेकर हरियाणा भर में 1120 गांवों में सर्वे किया गया था. इस स्कीम के तहत हरियाणा का एक भी गांव 7 स्टार हासिल नहीं कर पाया. वहीं महेंद्रगढ़ के गांव 5 स्टार तक ही पहुंच पाए हैं. जिले में 346 गांव हैं जिनमें से 95 गांव तो ऐसे हैं जिन्हें शून्य अंक मिला है.

7-star village scheme
7-स्टार विलेज स्कीम के तहत महेंद्रगढ़ रहा तासरे स्थान पर

पंचायत एवं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह पर 7 स्टार विलेज स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के अन्तर्गत स्टार देने के कुछ पैरामीटर हैं-

  • लिंगानुपात में बराबरी वाले गांव को गुलाबी स्टार.
  • पर्यावरण संरक्षण व पराली न जलाने वाले गांव के लिए ग्रीन स्टार.
  • स्वच्छता के लिए सफेद स्टार.
  • अपराध मुक्त गांव के लिए सैफरन स्टार.
  • जिस गांव में ड्रॉपआउट नहीं होगा उसे स्काई कलर स्टार
  • गुड गवर्नेंस करने वाली पंचायतों को गोल्डन स्टार
  • गांव के विकास में सहभागिता के लिए सिल्वर स्टार
    7-स्टार विलेज स्कीम के तहत महेंद्रगढ़ रहा तासरे स्थान पर

इन पैरामीटर के आधार पर ही गांवों को स्टार दिए जाते हैं. जो भी गंव इन सभी स्टारों को हासिल कर लेगा उसे रेनबो गांव कहा जाएगा. 7-स्टार हासिल करने वाले गांव को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलनी है. इस योजना के तहत सर्वे करवाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था.

ये भी पढ़ें: शाम होते ही हो जाता है सड़क पर आवारा पशुओं का कब्जा, रोजाना होते है 2-3 हादसे

महेंद्रगढ़ जिले में इस समय 346 गांव है. जिसके सर्वे के आंकड़े हैं-

  • 1 स्टार में 76 गांव
  • 2 स्टार में 108 गांव
  • 3 स्टार में 53 गांव
  • 4 स्टार में 18 गांव
  • 5 स्टार में महज 3 गांव

स्टार्स की दौड़ में सबसे ऊपर अंबाला जिला है, जिसके कुल 387 गांव सेवन स्टार की दौड़ में शामिल है. वहीं दूसरे नंबर पर जिला करनाल है, जहां 361 गांव इस दौड़ में शामिल हैं. जहां 361 गांव इस दौड़ में शामिल है. इसके बाद जिला महेंद्रगढ़ 346 गांव के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

महेंद्रगढ़: हरियाणा में 26 जनवरी 2019 को 7- स्टार विलेज स्कीम लांच की गई थी. इस स्कीम के तहत 7 प्वाइंट को लेकर हरियाणा भर में 1120 गांवों में सर्वे किया गया था. इस स्कीम के तहत हरियाणा का एक भी गांव 7 स्टार हासिल नहीं कर पाया. वहीं महेंद्रगढ़ के गांव 5 स्टार तक ही पहुंच पाए हैं. जिले में 346 गांव हैं जिनमें से 95 गांव तो ऐसे हैं जिन्हें शून्य अंक मिला है.

7-star village scheme
7-स्टार विलेज स्कीम के तहत महेंद्रगढ़ रहा तासरे स्थान पर

पंचायत एवं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह पर 7 स्टार विलेज स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम के अन्तर्गत स्टार देने के कुछ पैरामीटर हैं-

  • लिंगानुपात में बराबरी वाले गांव को गुलाबी स्टार.
  • पर्यावरण संरक्षण व पराली न जलाने वाले गांव के लिए ग्रीन स्टार.
  • स्वच्छता के लिए सफेद स्टार.
  • अपराध मुक्त गांव के लिए सैफरन स्टार.
  • जिस गांव में ड्रॉपआउट नहीं होगा उसे स्काई कलर स्टार
  • गुड गवर्नेंस करने वाली पंचायतों को गोल्डन स्टार
  • गांव के विकास में सहभागिता के लिए सिल्वर स्टार
    7-स्टार विलेज स्कीम के तहत महेंद्रगढ़ रहा तासरे स्थान पर

इन पैरामीटर के आधार पर ही गांवों को स्टार दिए जाते हैं. जो भी गंव इन सभी स्टारों को हासिल कर लेगा उसे रेनबो गांव कहा जाएगा. 7-स्टार हासिल करने वाले गांव को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलनी है. इस योजना के तहत सर्वे करवाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था.

ये भी पढ़ें: शाम होते ही हो जाता है सड़क पर आवारा पशुओं का कब्जा, रोजाना होते है 2-3 हादसे

महेंद्रगढ़ जिले में इस समय 346 गांव है. जिसके सर्वे के आंकड़े हैं-

  • 1 स्टार में 76 गांव
  • 2 स्टार में 108 गांव
  • 3 स्टार में 53 गांव
  • 4 स्टार में 18 गांव
  • 5 स्टार में महज 3 गांव

स्टार्स की दौड़ में सबसे ऊपर अंबाला जिला है, जिसके कुल 387 गांव सेवन स्टार की दौड़ में शामिल है. वहीं दूसरे नंबर पर जिला करनाल है, जहां 361 गांव इस दौड़ में शामिल हैं. जहां 361 गांव इस दौड़ में शामिल है. इसके बाद जिला महेंद्रगढ़ 346 गांव के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

Intro:7- स्टार विलेज स्कीम: 5 स्टार तक 251 गांव

95 गांव को शून्य स्टार

प्रदेश में जिला महेंद्रगढ़ है तीसरे नम्बर पर


नारनौल। हरियाणा में 26 जनवरी 2019 को 7- स्टार विलेज स्कीम लांच की गई थी। इसमें 7 पॉइंट को लेकर हरियाणा भर में 1120 गांव में सर्वे किया गया था। सर्वे की रिपोर्ट चौंकाने वाली हैं। हरियाणा का जहां एक भी गांव 7 स्टार हासिल नहीं कर पाया, वहीं महेंद्रगढ़ जिले के गांव फाइव स्टार तक ही पहुंच पाए हैं। जिले में 346 गांव में से 95 गांव तो ऐसे हैं जिन्हें शून्य में आंका गया है। पंचायत एवं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह पर 7 स्टार विलेज स्कीम लॉन्च की थी। इनमें 7 प्वाइंटों को लेकर गांव में सर्वे होना तय किया गया था। योजना के तहत लिंगानुपात में बराबरी वाले गांव को गुलाबी स्टार, पर्यावरण संरक्षण व पराली न जलाने वाले गांव के लिए ग्रीन स्टार, स्वच्छता के लिए सफेद स्टार व अपराध मुक्त गांव के लिए सैफरन स्टार दिया जाना है। जिस गांव में ड्रॉपआउट नहीं होगा उसे स्काई कलर स्टार, गुड गवर्नेंस करने वाली पंचायतों को गोल्डन स्टार और गांव के विकास में सहभागिता के लिए सिल्वर स्टार देना तय किया गया था। इस प्रकार जो गांव यह सभी स्टार प्राप्त कर लेगा वह रेनबो गांव कहलाएगा। 7 स्टार हासिल करने वाले गांव को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलनी है। इस योजना के तहत सर्वे करवाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। उस वक्त पंचायत मंत्री ने प्रदेश के सभी गांव में गौरव पट्ट लगाकर उन पर शहीद वीरों, खिलाड़ियों और दानवीरों के नाम अंकित किए जाने की बात भी दोहराई थी।





Body:महेंद्रगढ़ जिले में इस समय 346 गांव है। सर्वे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो अकेले 95 गांव तो ऐसे हैं, जिन्हें एक भी अंक मिलने की बजाय शून्य मिला है। 1- स्टार में 76 गांव है, 2 स्टार में 108 गांव, 3 स्टार में 53 गांव, 4 स्टार में 18 और 5 स्टार में महज 3 गांव ही स्थान हासिल कर पाए हैं। इस तरह एक से लेकर 5 स्टार तक 251 गांव शामिल हुए हैं। 6 स्टार व 7 स्टार में जिले का एक भी गांव अपनी जगह नही बना पाया है।  स्टार्स की दौड़ में सबसे ऊपर अंबाला जिला है, जिसके कुल 387 गांव सेवन स्टार की दौड़ में शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर जिला करनाल है, जहां 361 गांव इस दौड़ में शामिल है। इसके बाद जिला महेंद्रगढ़ 346 गांव के साथ तीसरे पायदान पर है।





Conclusion:डीडीपीओ दीपक यादव ने बताया कि 7- स्टार विलेज स्कीम का परिणाम आ गया है। सेवन स्टार तक हरियाणा में एक भी गांव नहीं पहुंच पाया है। महेंद्रगढ़ जिले में एक से लेकर 5 स्टार तक 251 गांव के करीब पहुंचे हैं। जिन्होंने दस्तावेज जमा नहीं करवाए वह गांव शून्य स्टार में शामिल किए गए हैं। फाइव स्टार तक जो गांव सर्वे में आए हैं, उन्हें स्टार के हिसाब से सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। 

बाईट: ddpo दीपक यादव ।।।।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.