महेंद्रगढ़: जिले में दो और तीन जनवरी आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की ड्यूटियां लगा दी गई हैं. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में मीटिंग के दौरान एचटेट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की.मीटिंग में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. परीक्षा सुबह और शाम के सत्र में आयोजित होगी. दो जनवरी को परीक्षा का आयोजन दोपहर तीन से शाम 5:30 बजे तक होगा. वहीं तीन जनवरी को परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक सुबह और शाम के सत्र में आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की जेलों में बनेंगे रेडियो स्टेशन, कैदी होंगे RJ और पत्रकार
पुलिस अधीक्षक ने बैछक के दौरान बताया कि परीक्षा केंद्रों पर में ड्यूटी स्टाफ और पुलिस स्टाफ के आलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. साथ ही पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी.