महेंद्रगढ़: बार एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 30वें दिन भी जारी रहा और जनता का धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का सिलसिला भी जारी रहा. बार एसोसिएशन ने अचानक अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए सांकेतिक रूप से कोर्ट के सामने जाम लगा कर रोष व्यक्त किया.
महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए 30 दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांग मानना तो दूर उन्होंने कभी हमारी सुध लेने की भी कोशिश नहीं की.
ये भी पढे़ं- अभय चौटाला का बयान, 'हरियाणा में सरकार नहीं लुटेरा गिरोह कर रहा काम'
सरकार और प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर वकीलों ने अपने विरोध का तरीका बदलकर दूसरा तरीका अपनाया और अचानक से मुख्य सड़क पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया. उन्होने कहा कि हमारा संघर्ष जिला मुख्यालय स्थापित होने तक जारी रहेगा.