ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: परीक्षा के दौरान छात्र को पीटने के मामले में विधायक और प्रिंसिपल आमने-सामने - पुलिस को दी शिकायत

मामला कॉलेज मे परीक्षा के दौरान एक छात्र को पीटने और उस पर कार्रवाई का है. परीक्षा के दौरान छात्र ने महिला अध्यापक के साथ बदतमीजी की थी. इस पर कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की थी.

कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ शिकायत
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 4:41 PM IST

महेंद्रगढ़: तीन माह पहले गांव कांवी के एक छात्र ने परीक्षा के दौरान प्राचार्य एनएन यादव पर मारपीट करने और बेवजह नकल का केस बनाने का आरोप लगाया था. शिकायत सोमवार ग्रीवेंसिज मीटिंग में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के समक्ष शिकायतकर्ता ने उठाई. वहां मौजूद विधायक ओमप्रकाश यादव और अभयसिंह यादव ने शिकायतकर्ता की शिकायत को जायज ठहराया.

कॉलेज प्राचार्य

इस पर प्राचार्य ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक खुद परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देने की बात कहते हैं. कॉलेज में अनेक युवक विधायकों की अप्रोच लेकर आते हैं. अनेक युवक दाखिले और परीक्षा के दौरान रोल नंबर लेने के लिए विधायकों से बात करवाते हैं. परीक्षा के दौरान रोल नंबर देने और परीक्षा में राहत देने का दबाव का सब खेल है. एक विधायक की तो उनके पास रिकॉर्डिंग भी है.

गैगस्टर से मिलती है धमकी
प्राचार्य ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार उसे लिखित और मौखिक रूप से धमकी भी मिली है. गैगस्टर द्वारा फोन पर नाम लिखने और रोल नंबर देने के लिए दबाव भी दिया जाता है. अगर ऐसा हाल रहा तो कॉलेज में कोई भी स्टाफ सुरक्षित नहीं रहेगा. इसकी शिकायत उन्होंने लिखित और मौखिक रूप से एसपी से की है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों से की शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि उच्चधिकारियों को इस मामले के सभी सबूत भेजे दिए है. सीसीटीवी की फुटेज भी भेजी गई है. छात्र सरासर झूठ बोल रहा है. अगर छात्र के साथ मारपीट हुई तो साबित करके बताए.

कार्य बहिष्कार कर सकता कॉलेज
पीजी कॉलेज स्टाफ के अनुसार प्राचार्य एनएन यादव नकल रहित परीक्षा करवा रहे हैं. कॉलेज उनकी अगुवाई में अच्छी तरह से चल रहा है. कुछ लोग उनकी छवि खराब करने में तुले हुए है. प्रशासन से मांग है कि बेवजह शिकायत करने वाले दिनेश यादव कांवी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन कॉलेज स्टाफ को कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा.

महेंद्रगढ़: तीन माह पहले गांव कांवी के एक छात्र ने परीक्षा के दौरान प्राचार्य एनएन यादव पर मारपीट करने और बेवजह नकल का केस बनाने का आरोप लगाया था. शिकायत सोमवार ग्रीवेंसिज मीटिंग में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के समक्ष शिकायतकर्ता ने उठाई. वहां मौजूद विधायक ओमप्रकाश यादव और अभयसिंह यादव ने शिकायतकर्ता की शिकायत को जायज ठहराया.

कॉलेज प्राचार्य

इस पर प्राचार्य ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक खुद परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देने की बात कहते हैं. कॉलेज में अनेक युवक विधायकों की अप्रोच लेकर आते हैं. अनेक युवक दाखिले और परीक्षा के दौरान रोल नंबर लेने के लिए विधायकों से बात करवाते हैं. परीक्षा के दौरान रोल नंबर देने और परीक्षा में राहत देने का दबाव का सब खेल है. एक विधायक की तो उनके पास रिकॉर्डिंग भी है.

गैगस्टर से मिलती है धमकी
प्राचार्य ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार उसे लिखित और मौखिक रूप से धमकी भी मिली है. गैगस्टर द्वारा फोन पर नाम लिखने और रोल नंबर देने के लिए दबाव भी दिया जाता है. अगर ऐसा हाल रहा तो कॉलेज में कोई भी स्टाफ सुरक्षित नहीं रहेगा. इसकी शिकायत उन्होंने लिखित और मौखिक रूप से एसपी से की है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों से की शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि उच्चधिकारियों को इस मामले के सभी सबूत भेजे दिए है. सीसीटीवी की फुटेज भी भेजी गई है. छात्र सरासर झूठ बोल रहा है. अगर छात्र के साथ मारपीट हुई तो साबित करके बताए.

कार्य बहिष्कार कर सकता कॉलेज
पीजी कॉलेज स्टाफ के अनुसार प्राचार्य एनएन यादव नकल रहित परीक्षा करवा रहे हैं. कॉलेज उनकी अगुवाई में अच्छी तरह से चल रहा है. कुछ लोग उनकी छवि खराब करने में तुले हुए है. प्रशासन से मांग है कि बेवजह शिकायत करने वाले दिनेश यादव कांवी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन कॉलेज स्टाफ को कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा.

Intro:परीक्षा के दौरान ‘राहत’ देने का दबाव दे रहे विधायक, कॉल रिकार्ड है सबूत

-पीजी कॉलेज के प्राचार्य एनएन यादव ने सभी आरोपों को बताया निराधार, बोले...राजनीति के चलते लग रहे आरोप

-कॉलेज में रूटीन से नहीं आने वाले विद्यार्थियों का नाम काटने व परीक्षा में नकल नहीं होने की बात से नाराज है कुछ लोग

-गैंगस्टरों से मिल रही धमकी, पुलिस को लिखित शिकायत देने पर भी नहीं हुई कार्रवाई


नारनौल। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पीजी कॉलेज नारनौल के प्राचार्य एनएन यादव के खिलाफ शिकायत को दोनों विधायक ओमप्रकाश यादव व अभयसिंह यादव ने जायज करार दिया था। इसके बाद प्राचार्य एनएन यादव ने ईटीवी भारत के सामने अपना पक्ष रखा। प्राचार्य ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए विधायक पर ही परीक्षा के दौरान ‘राहत’ देने का दबाव देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बात की रिकार्डिंग भी उनके पास अभी तक मौजूद है। 

प्राचार्य ने कहा कि राजनीति के चलते उन पर आरोप लगाया जा रहा है। जोकि सरासर झूठे आरोप है। परीक्षा के दौरान छात्र को पीटने व नकल का केस बनाने के बारे में प्राचार्य ने बताया कि उस दिन डिस्टेंस ओपन का पेपर था। जो विद्यार्थी परीक्षा देने आए थे, उनकी तलाशी ली गई। उस दौरान उक्त छात्र ने महिला अध्यापक से बदतमीजी की। यहीं नहीं, सुपरीडेंट के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब उसका केस बना दिया तो उसने अपने राजनैतिक पहुंच होने की बात कही। इस दौरान छात्र ने गुस्से में आकर बिजली का बोर्ड भी तोड़ दिया था। इसके अलावा प्राचार्य के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जाते समय प्राचार्य पर केस करने की बात कहकर चला गया। उन्होंने बताया कि जब से वह प्राचार्य का कार्यभार संभाल रहे है, तब से कॉलेज में रूटिन से छात्र-छात्राएं आने लगे है। परीक्षा में नकल नहीं होने दी जा रही। विद्यार्थी कॉलेज नियम को फॉलो करने लगे है। यह सकारात्मक पहलु कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा। इस कारण ऐसे उन पर आरोप लगाकर कॉलेज के माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि तीन माह पहले गांव कांवी के एक छात्र ने परीक्षा के दौरान प्राचार्य एनएन यादव पर मारपीट करने और बेवजह नकल का केस बनाने का आरोप लगाया था। यह शिकायत सोमवार ग्रीवेंसिज मीटिंग में भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल के समक्ष शिकायतकर्ता ने उठाई। वहां मौजूद विधायक ओमप्रकाश यादव व अभयसिंह यादव ने शिकायतकर्ता की शिकायत को जायज ठहराया था




Body:विधायक पर लगाया आरोप, परीक्षा में राहत देने का दबाव

प्राचार्य ने ऑफ केमेरा विधायक पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक खुद परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देने की बात कहते है। कालेज में अनेक युवक विधायकों की अप्रोच लेकर भी आते है। अनेक युवक नाम लिखने व परीक्षा के दौरान रोल नंबर लेने के लिए विधायकों से बात करवाते है। परीक्षा के दौरान रोल नंबर देने व परीक्षा में राहत देने का दबाव का सब खेल है। एक विधायक की तो उनके पास रिकार्डिंग भी है।

गैगस्टरों से मिलती है धमकी

प्राचार्य ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार उसे लिखित व मौखिक रूप से धमकी भी मिली है। गैगस्टरों द्वारा फोन पर नाम लिखने व रोल नंबर देने के लिए दबाव भी दिया जाता है। अगर ऐसा हाल रहा तो कालेज में कोई भी स्टाफ सुरक्षित नही रहेगा। इसकी शिकायत उन्होंने लिखित व मौखिक रूप से एसपी से कर रखी है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुर्ई।




Conclusion:शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों से दे रखी है शिकायत

प्राचार्य ने बताया कि उच्चधिकारियों को इस मामले के सभी सबूत भेजे दिए है। सीसीटीवी की फुटेज भी भेजी गई है। छात्र सरासर झूठ बोल रहा है। अगर छात्र के साथ मारपीट हुई तो साबित करके बताएं। 

प्राचार्य के साथ कॉलेज स्टाफ लामबंद, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

पीजी कॉलेज स्टाफ के अनुसार प्राचार्य एनएन यादव नकल रहित परीक्षा करवा रहे है। कॉलेज उनकी अगुवाई में अच्छी तरह से चल रहा है। कुछ लोग उनकी छवि खराब करने में तुले हुए है। प्रशासन से मांग है कि बेवजह शिकायत करने वाले दिनेश यादव कांवी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन कॉलेज स्टाफ को कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा।

बाईट: एनएन यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.