महेंद्रगढ़: कनीना बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में कुलदीप यादव विजयी बनकर उभरे हैं. कनीना बार में में हुए चुनाव कुलदीप यादव ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया.
बता दें कि कनीना बार में शनिवार को चुनाव हुआ है जिसमें 91 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे. वहीं बार एसोसिएशन के चुनाव में 3 अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़े थे, जिसमें कुलदीप यादव चुनाव जीते, जिनको को 44 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर ओम प्रकाश यादव रहे जिन को 36 वोट मिले और तीसरे नंबर पर वेद प्रकाश अधिवक्ता रहे दिन को 10 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- बाढड़ा में शाॅर्ट सर्किट से 7 एकड़ की कपास की फसल जलकर खाक